• December 30, 2023

टेस्ट में शुभमन गिल से अच्छे हैं आर अश्विन के बैटिंग आंकड़े! जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

टेस्ट में शुभमन गिल से अच्छे हैं आर अश्विन के बैटिंग आंकड़े! जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश
Share

Shubman Gill vs R Ashwin In Test: शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले में गिल पूरी तरह फ्लॉप दिखे थे. भारतीय ओपनर ने पहली पारी में 02 और दूसरी पारी में 26 रन स्कोर किए थे. गिल के खराब टेस्ट आंकड़ों के बीच अगर हम आपको बताएं कि स्पिन ऑलराउंडर के बैटिंग आंकड़े अश्विन से अच्छे हैं, तो शायद आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन ऐसा वाकई में है. 

गिल अब तक अपने करियर में टेस्ट मैचों की 35 पारियों में बल्लेबाज़ी चुके हैं. लेकिन अपनी बॉलिंग के लिए मशहूर आर अश्विन ने टेस्ट की शुरुआती 35 पारियों में गिल से ज़्यादा रन बना लिए थे. गिल ने अब तक अपने करियर में 19 मैचों की 35 पारियों में 31.06 की औसत से 994 रन बना लिए हैं. लेकिन वहीं, अश्विन ने टेस्ट की शुरुआती 35 पारियों में 1006 रन बना लिए थे. यानी 35 पारियों के बाद बॉलिंग ऑलराउंडर अश्विन ने ओपनर बल्लेबाज़ शुभमन गिल से 12 रन बनाए थे. 

टेस्ट क्रिकेट में खरे साबित नहीं हुए गिल 

गिल ने जिस तरह से वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर अपना नाम बनाया है, उस तरह वो टेस्ट क्रिकेट में अब तक खरे नहीं उतर सके हैं. टेस्ट में गिल का बल्ला अब तक खामोश ही दिखा है. गिल ने टेस्ट में अब तक सिर्फ दो शतक लगाए हैं, जिसमें एक इंडिया के बाहर आया है, जो उन्होंने बांग्लादेश की सरज़मीं पर लगाया था. यानी सेना देशों में टेस्ट खेलते हुए गिल ने कोई भी शतक नहीं लगाया है. 

ओवरऑल अब तक ऐसा रहा गिल का टेस्ट करियर 

गिल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, जब से लेकर अब तक उन्होंने 19 रेड बॉल मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 35 पारियों में उन्होंने 31.06 की औसत से 994 रन स्कोर कर लिए है. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 128 रनों का रहा है. 

 

ये भी पढ़ें…

AUS vs PAK: हफीज ने अंपायरिंग पर फोड़ा हार का ठीकरा तो आइसलैंड क्रिकेट ने लिए मज़े, याद दिलाईं पाकिस्तान की लगातार 16 हार



Source


Share

Related post

IPL से पहले दिखा राहुल द्रविड़ का फौलादी इरादा, हर कोई कर रहा तारीफ

IPL से पहले दिखा राहुल द्रविड़ का फौलादी…

Share Rahul Dravid Viral Video: राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ अपने जमाने के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों…
Yograj Singh suggests when Rohit Sharma, Virat Kohli should retire from ODIs | Cricket News – The Times of India

Yograj Singh suggests when Rohit Sharma, Virat Kohli…

Share Yograj Singh, Rohit Sharma, and Virat Kohli (Photo Credits: Screengrab/AP Photo) NEW DELHI: Former Indian cricketer Yograj…
7 Players To Win Multiple ICC Champions Trophy Titles – News18

7 Players To Win Multiple ICC Champions Trophy…

Share Last Updated:March 10, 2025, 00:26 IST Here’s a look at seven players who have won the ICC…