• September 15, 2024

करोड़ों रुपये की मालकिन राधिका गुप्ता को नहीं खरीदनी कार, वजह जानकर आपको होगी हैरानी

करोड़ों रुपये की मालकिन राधिका गुप्ता को नहीं खरीदनी कार, वजह जानकर आपको होगी हैरानी
Share

Edelweiss Mutual Funds: एडेलवाइज म्युचुअल फंड की सीईओ और एमडी राधिका गुप्ता (Radhika Gupta) अब पूरे देश में एक जाना-माना नाम हैं. कारोबार जगत में तो उनकी पहचान पहले से ही थी लेकिन, लोकप्रिय बिजनेस टीवी शो शार्क टैंक (Shark Tank) की जज बनने के बाद उन्हें देश के कोने-कोने में लोग जानने लगे हैं. वह सोशल मीडिया पर भी बहुत सक्रिय रहती हैं. साथ ही निवेश को लेकर लोग उनकी सलाह बड़े ध्यान से सुनते हैं. राधिका गुप्ता की नेट वर्थ लगभग 41 करोड़ रुपये है. मगर, वह आज भी इनोवा कार से चलती हैं. उन्होंने कोई लग्जरी कार नहीं खरीदी है. इस बारे में उनके विचार आप सभी निवेशकों के लिए जानना बेहद जरूरी है. 

लग्जरी कारें पसंद लेकिन यह पैसे की बर्बादी

दरअसल, राधिका गुप्ता का कहना है कि वह कभी भी लग्जरी गाड़ी खरीद सकती हैं. उन्हें ऐसी कारें पसंद हैं. मगर, उन्हें यह पैसे की बर्बादी लगती है. इन कारों की वैल्यू बहुत तेजी से नीचे जाती है इसलिए वह अपनी इनोवा से ही चलना पसंद करती हैं. एक पॉडकास्ट के दौरान राधिका गुप्ता ने कहा कि वह एक मिडिल क्लास परिवार में बड़ी हुई हैं. एक समय उन्हें फैंसी और डिजाइनर आइटम अपने पास रखना अच्छा लगता था. ऐसा न होने पर वो इनसिक्योर फील करती थीं. मगर, अब देश की सबसे युवा सीईओ में से एक राहिका गुप्ता को इन चीजों से कोई लगाव नहीं रह गया है. उनका कहना है कि मुझे महंगी चीजें खरीदकर किसी को अपनी महत्ता साबित नहीं करनी है. 

यह ऐसा एसेट जिसकी वैल्यू तेजी से घटेगी 

उन्होंने इस पॉडकास्ट पर कहा कि लग्जरी कार खरीदना अब मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं है. मगर, मैं खरीदना ही नहीं चाहती हूं. यह एक ऐसा एसेट है, जिसकी वैल्यू लगातार तेजी से कम होती चली जाती है. मैं ऐसा कोई एसेट अपने पास नहीं रखना चाहती हूं. उन्होंने कहा कि 18 साल पहले मुझे बुरा लगता था, जब लोग कहते थे कि तुम्हारे पास ऐसा डिजाइनर बैग नहीं है. मगर, अब मुझे इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. अब मैं एक ऐसे पड़ाव पर आ चुकी हूं, जहां से कह सकती हूं कि मैं अपने जीवन के नियम खुद बनाऊंगी. अब मुझे किसी को कुछ भी साबित नहीं करना है.

ये भी पढ़ें 

Swiggy IPO: स्विगी का आईपीओ 8000 करोड़ रुपये का, जल्द होने वाला है बड़ा ऐलान, जोमाटो को देगी टक्कर 




Source


Share

Related post

बजट 2025 में गिग वर्कर्स के लिए ये हैं प्रावधान

बजट 2025 में गिग वर्कर्स के लिए ये…

Share Budget 2025 for Gig workers: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, 2025 को देश का आम…
सरकार ‘पाप टैक्स’ किन चीजों पर लगाती है? हर चाय की दुकान पर मिल जाते हैं इससे जुड़े प्रोडक्ट

सरकार ‘पाप टैक्स’ किन चीजों पर लगाती है?…

Share<p>भारत में कई तरह के प्रोडक्ट्स पर कई तरह के टैक्स लगाए जाते हैं. इन्हीं में से एक…
महाराष्ट्र में होगी नौकरियों की बारिश, अंबानी के बाद अब जेफ बेजोस करेंगे 71,800 करोड़ का निवेश

महाराष्ट्र में होगी नौकरियों की बारिश, अंबानी के…

Shareमहाराष्ट्र में होगी नौकरियों की बारिश, अंबानी के बाद अब जेफ बेजोस करेंगे 71,800 करोड़ का निवेश Source…