• October 9, 2023

CWC की बैठक के बाद राहुल गांधी बोले, ‘कांग्रेस शासित राज्यों में जातीय गणना करवाएंगे, बीजेपी पर

CWC की बैठक के बाद राहुल गांधी बोले, ‘कांग्रेस शासित राज्यों में जातीय गणना करवाएंगे, बीजेपी पर
Share

Congress Working Committee Meet: कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की सोमवार (9 सितंबर) को बैठक हुई. मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित पार्टी के कई नेता शामिल हुए. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीटिग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि हमने सर्वसम्मित से सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में जातीय गणना पर सहमति जताई. उन्होंने कहा कि जातीय गणना को लेकर हम राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश सहित अन्य कांग्रेस शासित राज्यों में आगे बढ़ेंगे. इसको लेकर हम बीजेपी पर भी दवाब बनाएंगे. 

उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल ज्यादातर दल जातिगत गणना के साथ हैं. दरअसल बिहार में जातिगत सर्वे के बाद से कांग्रेस औऱ राहुल गांधी कह रहे हैं कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसका उतना हक. 

पीएम मोदी का किया जिक्र 
राहुल गांधी ने कहा कि हमारे चार में से तीन मुख्यमंत्री अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से आते हैं. वहीं बीजेपी का दस में से सिर्फ एक ही सीएम ओबीसी समाज से हैं. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी के लिए काम नहीं करते बल्कि ध्यान भटकाने का प्रयास करते हैं. 

उन्होंने दावा किया कि देखना कि जातिगत जनगणना होगी.

राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने कहा कि जातिगत गणना साफ दिखाएगा कि हिंदुस्तान में कितने और कौन लोग हैं. हमें यह पता लग जाएगा कि कितने लोग हैं और धन किसके हाथ में हैं. शायद इसमें हमारी भी गलती है. 

विधानसभा चुनाव को लेकर क्या कहा?
राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार फिर से आ रही है. मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार जा रही है. तेलंगाना में भी उनकी (भारत राष्ट्र समिति) सरकार जा रही है. 

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- ‘OBC पर राहुल गांधी का बयान सबके सामने, फेल हुए तो कर रहे जाति की बात’



Source


Share

Related post

499 kg of ganja worth around Rs 2.5 crore seized from container lorry near Kothagudem

499 kg of ganja worth around Rs 2.5…

Share The Sujathanagar police on Monday seized 499 kg of ganja from a container lorry during vehicle checking…
बिहार में चुनावी शंखनाद, महागठबंधन और NDA के बीच मुकाबला, दांव पर नीतीश से लेकर तेजस्वी तक की स

बिहार में चुनावी शंखनाद, महागठबंधन और NDA के…

Share चुनाव आयोग द्वारा सोमवार (6 अक्टूबर,2025) को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की. मुख्य चुनाव…
बच्चों की मौत के बाद अब सरकार की खुली नींद, दवाओं की गुणवत्ता और इस्तेमाल पर दी ये नसीहत

बच्चों की मौत के बाद अब सरकार की…

Share कफ सिरप की गुणवत्ता और इसका तर्कसंगत उपयोग सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने रविवार (5…