• May 22, 2025

‘खोखले भाषण देना बंद कीजिए’, राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- आपका खून सिर्फ…

‘खोखले भाषण देना बंद कीजिए’, राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- आपका खून सिर्फ…
Share

Rahul Gandhi On Operation Sindoor: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर रोके जाने के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक टिप्पणी का हवाला देते हुए गुरुवार (22 मई 2025) को आरोप लगाया कि उन्होंने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया है. उन्होंने सवाल पूछा कि प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से पिछले दिनों दिए गए राष्ट्र के नाम संबोधन के वाडियो का एक हिस्सा एक्स पर शेयर किया जिसमें मोदी ने कहा है कि सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) स्तर पर संवाद के दौरान पाकिस्तान ने भरोसा दिलाया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा, जिसके बाद भारत ने भी उसकी बात पर विचार किया.

‘खोखले भाषण देना बंद कीजिए’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए. सिर्फ इतना बताइए कि आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया? ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी और आपका खून सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है?’’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भारत के सम्मान से समझौता करने का आरोप लगाया है.’’

‘सिर्फ कैमरे के आगे गर्म होता है पीएम का खून’

कांग्रेस पार्टी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीजफायर को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “सेना पूरे बल से लड़ी हो…बस दो कदम पे जीत खड़ी हो, लेकिन जब मौका आ जाए…तभी अचानक रुकना नहीं था.” कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सीजफायर का जिक्र करते हुए कहा, “मोदी जी का खून सिर्फ कैमरा के सामने गर्म होता है. अमेरिका के आगे ठंडा पड़ जाता है.”

ट्रंप के दावों पर पीएम मौन हैं- जयराम रमेश

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने एक फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव को व्यापार समझौते के जरिए सुलझाया है. उन्होंने बुधवार (21 मई 2025) को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा से व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान यह दावा किया. इस पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री अपने करीबी दोस्त की ओर से बार-बार किए जा रहे इन दावों पर पूरी तरह मौन हैं. विदेश मंत्री जयशंकर भी अपने मित्र, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की ओर से दिए गए बयानों पर पूरी तरह खामोश हैं.”



Source


Share

Related post

‘I don’t know anything’: Donald Trump denies knowledge of 2019 Seal Team 6 mission; rejects approval reports – The Times of India

‘I don’t know anything’: Donald Trump denies knowledge…

Share US President Donald Trump US President Donald Trump on Friday said he did not know “anything” about…
‘अमेरिकी राष्ट्रपति विचार बदलने के आदी’, ट्रंप के बयान पर पूर्व भारतीय राजदूत ने क्यों चेताया?

‘अमेरिकी राष्ट्रपति विचार बदलने के आदी’, ट्रंप के…

Share अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत-अमेरिका के संबंधों पर सकारात्मक टिप्पणी करने के बाद…
‘India will say sorry and make a deal’: US commerce secretary Howard Lutnick – The Times of India

‘India will say sorry and make a deal’:…

Share US Commerce Secretary Howard Lutnick The TOI correspondent from Washington: Taking a cue from from MAGA Supremo…