• May 7, 2025

‘रेड 2’ ने छठे दिन बनाया बड़ा रिकॉर्ड, बनी साल की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

‘रेड 2’ ने छठे दिन बनाया बड़ा रिकॉर्ड, बनी साल की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
Share

 Raid 2 Box Office Collection Day 6: अजय देवगन की लेटेस्ट रिलीज ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर गर्दा काट रही है. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म ने सिनेमाघरों में रिलीज हुई तमाम लेटेस्ट फिल्मों को पछाड़ दिया है और फिलहाल ‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है. वैसे फिल्म का रिलीज से पहले ही काफी जबरदस्त बज क्रिएट हो गया था जिसके चलते इसकी दमदार शुरूआत हुई. तब से ये फिल्म हर दिन शानदार कमाई कर रही है. यहां तक की वीकडेज में भी ‘रेड 2’ का डंका बज रहा है.चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 6ठे दिन कितना कलेक्शन किया है?

‘रेड 2’ ने छठे दिन कितनी की कमाई?
‘रेड 2’ साल 2018 की ब्लॉकबस्टर ‘रेड’ का सीक्वल है. इस फिल्म से एक बार फिर अजय देवगन ने आयकर अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में कमबैक किया है. वहीं रितेश देशमुख ने फिल्म में भ्रष्ट राजनेता दादा भाई की भूमिका अदा की है. फिल्म में इन दोनों स्टार्स की जबरदस्त एक्टिंग का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. ऊपर से फिल्म के दमदार डायलॉग्स और एक्शन भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं.

इसी के साथ सिनेमाघरों में लगी रेट्रो, हिट 3, भूतनी, थंडरबोल्ट्स, केसरी चैप्टर 2 और जाट जैसी फिल्मों की भीड़ के बीच भी दर्शक ‘रेड 2’ को देखने के लिए थिएटर्स में खींचे चले आ रहे हैं. नतीजतन ‘रेड 2’ पर नोटों की बारिश हो रही है. ये फिल्म अपना 48 करोड़ का बजट को तीन दिन में ही निकाल चुकी थी अब तो ये मुनाफा बोटरने में जुटी हुई है. वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो

  • ‘रेड 2’  ने पहले दिन 19.25 करोड़ तो दूसरे दिन 12 करोड़ की कमाई की थी.
  • तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 18 करोड़ और चौथे दिन 22 करोड़ रहा.
  • वहीं पांचवें दिन फिल्म ने 7.5 करोड़ कमाए.
  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘रेड 2’ ने रिलीज के छठे दिन 6.75 करोड़ का कारोबार किया है.
  • इसी के साथ ‘रेड 2’ की 6 दिनों की कुल कमाई अब 85.50 करोड़ रुपये हो गई है.

‘रेड 2’ ने केसरी 2 को दी मात अब जाट का करेगी काम तमाम
‘रेड 2’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी हुई है और हर दिन शानदार कमाई कर रही है. इस फिल्म ने छठे दिन 85.50 करोड़ की कमाई के साथ केसरी 2 के 81.79 करोड़ के कलेक्शन को मात दे दी है. वहीं अब ये जाट के 26 दिनों के कलेक्शन 87.61 करोड़ से महज दो करोड़ पीछे रह गई है. बुधवार को फिल्म ये आंकड़ा भी पार कर जाएगी और इसी के साथ साल 2025 की छावा (600.10 करोड़), सिकंदर (103.45 करोड़) और स्काई फोर्स (131.44 करोड़) के बाद चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.

साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है ‘रेड 2’
वैसे फिल्म जिस रफ्तार से कारोबार कर रही है उसे देखते हुए तो लग रहा है कि ये दूसरे वीकेंड तक सिकंदर और स्काई फोर्स की भी छुट्टी कर देगी और साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर हैं. 

ये भी पढ़ें:-क्या नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की शादी में चल रही दिक्कतें? एक्ट्रेस ने रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बताया सारा सच

 



Source


Share

Related post

अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ हुई फ्लॉप! हफ्ते भर में ही थिएटर्स ने हटाए 700 शोज

अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ हुई…

Share बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में…
Son of Sardaar 2 Full Movie Collection: Son of Sardaar 2’ Box Office Collection Day 3: The film earns ₹14.75 Cr in two days | – Times of India

Son of Sardaar 2 Full Movie Collection: Son…

Share ‘Son of Sardaar 2’ has kicked off its box office journey on a positive note, earning an…
‘Son of Sardaar 2’ movie review: Ravi Kishan and Deepak Dobriyal outdo Ajay Devgn to keep this goofy comedy kicking

‘Son of Sardaar 2’ movie review: Ravi Kishan…

Share Ajay Devgn in ‘Son of Sardaar 2’ After watching Dhadak, one finds a serious layer in this infantile…