• February 22, 2023

Railway: अब पार्सल और माल रहेंगे बिलकुल सेफ, रेलवे शुरू करेगा OTP बेस्ड ‘डिजिटल लॉक’ सिस्टम

Railway: अब पार्सल और माल रहेंगे बिलकुल सेफ, रेलवे शुरू करेगा OTP बेस्ड ‘डिजिटल लॉक’ सिस्टम
Share

Railway News: रेलवे माल ढुलाई और पार्सल ट्रेन (Parcel Trains) में वस्तुओं को चोरी होने से बचाने के लिए जल्द ही ‘ओटीपी’ (वन टाइम पासवर्ड) आधारित ‘डिजिटल लॉक’ सिस्टम का इस्तेमाल शुरू करने वाला है. एक सीनियर ऑफिशियल ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इसका मतलब है कि आपके माल और पार्सल की सुरक्षा अब बेहतर तरीके से हो सकेगी और रेलवे में ढुलाई के दौरान इनकी चोरी की संभावना खत्म हो जाएगी.

माल, पार्सल की ढुलाई करने वाली ट्रेन में जल्द लगेंगे ‘ओटीपी’ बेस्ड ‘डिजिटल लॉक’

इस सिस्टम का आमतौर पर ट्रक में इस्तेमाल किया जाता है, जहां एक ‘स्मार्ट लॉक’ मुहैया किया जाता है. इसमें ‘जीपीएस’ (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) लगा होता है. इसकी सहायता से वाहन की मौजूदगी के स्थान का पता चलता है और माल चोरी की आशंका घट जाती है. अधिकारियों ने बताया कि यह सिस्टम सुरक्षित ओटीपी पर पूर्णत: आधारित होगी, जिसका उपयोग ट्रेन के डिब्बे के दरवाजे खोलने और बंद करने में किया जाएगा.

कैसे काम करेगा ये सिस्टम

एक अधिकारी ने कहा, ”सफर के दौरान माल तक पहुंच संभव नहीं होगी. डिब्बे को ओटीपी के जरिये खोला जाएगा और एक अन्य ओटीपी के जरिये इसे बंद किया जाएगा. अभी, हम डिब्बे को सील करते हैं और हर स्टेशन पर सील के अनछुआ रहने को सुनिश्चित करते हैं.” यदि दरवाजे से छेड़छाड़ या टक्कर होती है तो भी इसका पता चल सकेगा क्योंकि अधिकारी के मोबाइल नंबर पर एक अलर्ट मैसेज तुरंत चला जाएगा.

तीन रेलवे जोन कर रहे हैं कंपनियों की पहचान

उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्टेशन पर रेलवे के एक कर्मचारी को ओटीपी प्राप्त होगा कि माल का लदान या उसे उतारने की प्रक्रिया पूरी हो गई है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सिस्टम आसान और सरल रहे. अधिकारियों ने बताया कि कम से कम तीन रेलवे जोन उन कंपनियों की पहचान करने के लिए सक्रियता से जुटे हैं, जो यह सेवा किफायती दर पर उसे मुहैया कर सके.

ये भी पढ़ें

UPI: इन 20 देशों के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब भारत में यूपीआई के जरिए कर सकेंगे पेमेंट, जानें डिटेल्स



Source


Share

Related post

प्लेटफॉर्म टिकट पर नहीं लगेगा GST, जीएसटी काउंसिल मीटिंग में हुए कई बड़े ऐलान

प्लेटफॉर्म टिकट पर नहीं लगेगा GST, जीएसटी काउंसिल…

Share Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को हुई 53वीं जीएसटी काउंसिल मीटिंग (GST…
Bengal train tragedy: 1st-on-scene villagers say railways, NDRF teams came 2-3 hours after accident | India News – Times of India

Bengal train tragedy: 1st-on-scene villagers say railways, NDRF…

Share PHANSIDEWA: Villagers, armed with household utensils like tongs, and work instruments like hammers and shovels, were the…
Vande Bharat sleeper to hit tracks for trials by August 15; Vande Metro ready – top features of new Indian Railways trains – Times of India

Vande Bharat sleeper to hit tracks for trials…

Share Vande Bharat sleeper, Vande Metro update: Indian Railways is all set to roll out two new trains…