• June 9, 2025

11 मई को शादी, 20 मई को शिलांग और 23 मई को मोबाइल ऑफ… राजा रघुवंशी के हनीमून से लेकर मर्डर तक

11 मई को शादी, 20 मई को शिलांग और 23 मई को मोबाइल ऑफ… राजा रघुवंशी के हनीमून से लेकर मर्डर तक
Share

Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस की गुत्थी अब धीरे-धीरे सुलझती जा रही है. मेघालय पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने ही कराई थी. हत्या के बाद सोनम मेघालय से गाजीपुर भाग गई और दबाव में आकर आत्मसमर्पण कर दिया. मेघालय के डीजीपी ने बताया  कि इस मामले में सोनम सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

हनीमून से हत्या तक की पूरी कहानी

1. राजा रघुवंशी और सोनम की 11 मई 2025 को शादी हुई थी. इसके 9 दिन बाद 20 मई को ये कपल हनीमुन के लिए मेघालय रवाना हो गया. सोनम ने ही हनीमुन के लिए शिलांग जाने की प्लानिंग की था. उन्होंने ही होटल से लेकर टिकट की बुकिंग की थी. पुलिस के मुताबिक इस हत्या का प्लानिंग का पहला स्टेप यही था.

2. दोनों 23 मई को शिलांग में डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज, नोंग्रियाट गांव घूमने गए. इस दिन दोनों अचानक लापता हो गए. इसके बाद यह मामला सुर्खियों में आया. अगले दिन 24 मई को उन्होंने जो किराए की स्कूटी ली थी वो सोहरा के पास एक सुनसान जगह पर लावारिस हालत में मिली, जिसके बाद पुलिस ने लापता दंपति का मामला दर्ज किया.

3. राजा और सोनम के परिवार वाले शिलांग पहुंच गए. स्थानीय पुलिस ने दोनों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. 2 जून 2025 को वेईसावडॉन्ग वॉटरफॉल के पास एक गहरी खाई में पुलिस को राजा का शव मिला. पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि हो गई. उसकी मौत सिर में गहरी चोट ऊपर से धक्का देने के कारण हुई थी.

4. राजा का शव तो मिल गया, लेकिन सोनम अभी भी गायब थी. पुलिस को  अब इस हत्या को लेकर सोनम पर शक पुख्ता होने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस करनी शुरू कर दी. मेघालय पुलिस ने दावा किया कि सोनम ने 8-9 जून की रात बढ़ते दबाव के चलते  गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया.

5. पुलिस ने दावा किया है कि सोनम का अफेयर राज कुशवाहा नाम के एक शख्स से था, जबकि उसकी शादी राजा रघुवंशी से हो गई थी. उन्होंने बताया कि उसने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि सोनम अक्सर राज कुशवाह से बात करती थी. अधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, जिसमें मध्य प्रदेश के तीन से चार लोगों की पहचान की गई है, जो किलर थे.

6. पुलिस के मुताबिक राज शिलांग नहीं आया और वो फोन पर संपर्क बनाए हुए था. पुलिस ने बताया, “तीन किलर आकाश, विशाल और आनंद शिलांग में मौजूद थे. सोनम जानबूझकर राजा को सुनसान इलाके में लेकर गई, जिसके बाद तीनों ने राजा की हत्या कर दी. हत्या के बाद आकाश, विशाल और आनंद शिलांग से गुवाहाटी गए और यहां तीनों अलग-अलग हो गए.”

7. सूत्रों के मुताबिक सोनम न केवल राज कुशवाहा से लगातार संपर्क में थी, बल्कि अपनी लोकेशन भी भेज रही थी जो आनंद आकाश और विशाल तक पहुंच रही थी. इस पूरे क्रिमिनल ऑपरेशन के दौरान राज इंदौर से ही सोनम और आनंद आकाश और विशाल से संपर्क में था.मेघालय पुलिस ने 8 तारीख की सुबह इंदौर पुलिस को सूचना दी की राजा रघुवंशी हत्याकांड में जिन तीन पर शक है वह इंदौर मैं मौजूद है.

8. टेक्निकल सर्विलांस और कई जगहों की सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस सबसे पहले ललितपुर पहुंची वहां से आकाश राजपूत को गिरफ्तार किया गया. उसके बाद विशाल और राज कुशवाहा को इंदौर से गिरफ्तार किया गया. पांचवे आरोपी आंनद को सागर से गिरफ्तार किया गया. 



Source


Share

Related post

‘ट्रंप का सौदेबाजी का अंदाज अलग, भारत को…’, शशि थरूर ने बताया कैसे हल होगा टैरिफ विवाद

‘ट्रंप का सौदेबाजी का अंदाज अलग, भारत को…’,…

Share कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार (8 अगस्त 2025) को कहा कि उन्हें उम्मीद है भारत और…
तीसरे फोन की तलाश, पुलिस ने बताया क्यों सिर्फ 2 दिन के लिए मांगी सोनम रघुवंशी और राज की कस्टडी

तीसरे फोन की तलाश, पुलिस ने बताया क्यों…

Share Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्या मामले में शिलॉन्ग की एक कोर्ट ने गुरुवार…
Meghalaya honeymoon horror: 4 days after wedding, Sonam came to parents’ home to plot murder, Cops say | India News – Times of India

Meghalaya honeymoon horror: 4 days after wedding, Sonam…

Share LUCKNOW/SHILLONG/INDORE: First, it was a case of missing honeymooners in Meghalaya. They might have lost their way…