• April 6, 2024

बटलर के आगे कोहली का शतक फेल, राजस्थान ने RCB को 6 विकेट से रौंदा

बटलर के आगे कोहली का शतक फेल, राजस्थान ने RCB को 6 विकेट से रौंदा
Share

RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हाई-स्कोरिंग मैच में 6 विकेट से हरा दिया है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में RCB ने पहले खेलते हुए 183 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने 5 गेंद शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया है. RCB के लिए विराट कोहली ने 113 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपने आईपीएल करियर का 8वां शतक लगाया. उनके अलावा कप्तान फैफ डु प्लेसिस ने भी 44 रन का योगदान दिया. दूसरी ओर RR के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हालांकि शून्य के स्कोर पर आउट हो गए, लेकिन जोस बटलर की शतकीय और संजू सैमसन की 42 गेंद में 69 रन की अहम पारी से राजस्थान ने एकतरफा अंदाज में RCB को धराशाई किया है.

10वें ओवर तक राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 1 विकेट पर 95 रन था, लेकिन अगले 3 ओवरों में गेंदबाजों की हुई जमकर कुटाई ने मैच को एकतरफा बना दिया था. 11वें ओवर में मयंक डागर के ओवर में 14 रन आए, वहीं 12वें ओवर में हिमांशु शर्मा ने 15 रन लुटाए. उनके अलावा 13वें ओवर में यश दयाल भी 13 रन दे बैठे. 3 ओवर में आए 42 रन के कारण राजस्थान रॉयल्स के लिए आवश्यक रन रेट काफी नीचे आ गया था. आखिरी 5 ओवर में RR को मात्र 32 रन की जरूरत थी, लेकिन 14वें ओवर में संजू सैमसन और उससे अगले ओवर में रियान पराग के विकेट से RCB के लिए उम्मीद जगने लगी थी.

जोस बटलर अब भी क्रीज़ पर डटे हुए थे. काफी गेंद बची होने के कारण RR के बल्लेबाजों ने कोई खतरा मोल नहीं लिया. बटलर ने 58 गेंद में 100 रन की पारी खेलकर RR को 6 विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ये राजस्थान की आईपीएल 2024 में लगातार चौथी जीत है और टीम अब 8 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में टॉप पर आ गई है. 

बटलर के आगे फीकी पड़ी विराट की शतकीय पारी 

विराट कोहली ने RR vs RCB मैच में 67 गेंद खेलकर अपने आईपीएल करियर का 8वां शतक पूरा किया. ये तथ्य आपको चौंका सकता है कि 67 गेंद में आई शतकीय पारी खेलकर विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे धीमा शतक लगाने के मामले में मनीष पांडे के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं. मगर संजू सैमसन और जोस बटलर की शानदार पारियों और उनके बीच हुई 148 रन की साझेदारी के आगे विराट की शतकीय पारी फीकी पड़ गई है. जोस बटलर ने छक्का लगाकर राजस्थान को जीत दिलाई और इसी छक्के के साथ उन्होंने अपना शतक भी पूरा किया.

यह भी पढ़ें:

RR VS RCB: कोहली के शतक जड़ते ही ट्रेंड करने लगा सेल्फिश, जानें क्यों ट्रोल हो रहे विराट



Source


Share

Related post

Ranji Trophy: Rishabh Pant, Yashasvi Jaiswal, Shardul Thakur to miss Mumbai vs Delhi match | Cricket News – The Times of India

Ranji Trophy: Rishabh Pant, Yashasvi Jaiswal, Shardul Thakur…

Share MUMBAI: India’s Test vice-captain Rishabh Pant, opener Yashasvi Jaiswal and allrounder Shardul Thakur will all miss the…
हारिस रऊफ से लिविंगस्टोन और फरेरा तक, 2026 टी20 वर्ल्ड कप में नहीं दिखेंगे कई स्टार्स

हारिस रऊफ से लिविंगस्टोन और फरेरा तक, 2026…

Share 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अब तक 16 देशों की टीम सामने आ चुकी हैं. पाकिस्तान…
Royal Challengers Bengaluru Vs Delhi Capitals Live Streaming: When And Where To Watch RCB-DC WPL 2026 Match?

Royal Challengers Bengaluru Vs Delhi Capitals Live Streaming:…

Share Last Updated:January 24, 2026, 05:30 IST Royal Challengers Bengaluru will face Delhi Capitals in match No. 15…