• April 12, 2025

‘वो प्रॉपर्टी खरीद रही है,’ चारू असोपा के पैसों की तंगी के दावों को एक्स हसबैंड ने बताया झूठा

‘वो प्रॉपर्टी खरीद रही है,’ चारू असोपा के पैसों की तंगी के दावों को एक्स हसबैंड ने बताया झूठा
Share

Rajiv Sen On Charu Asopa:  सुष्मिता सेन की एक्स भाभी और राजीव सेन की एक्स वाइफ चारू असोपा का हाल ही में एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हुआ था. क्लिप में चारू बीकानेर में ऑनलाइन सलवार सूट बेचते हुए नजर आई थीं. उन्होंने दावा किया कि फाइंनेशियल कंडीशन अच्छी ना होने की वजह से उन्होंने अपना नया बिजनेस शुरू किया है. हालांकि अब चारू के एक्स हसबैंड राजीव सेन ने उनकी इस स्टेटमेंट पर कड़ा रिएक्शन दिया है और इस बात से भी साफ इनकार कर दिया है कि चारू आर्थिक तंगी झेल रही हैं.

राजीव सेन ने एक्स वाइफ चारू के दावों पर खड़े किए सवाल
दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में, राजीव सेन ने चारू के दावों की ऑथेंटिसिटी पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा, “वह अपने भाई और उसकी पत्नी के साथ एक क्रूज ट्रिप का खर्च उठा सकती थी जो काफी महंगी होती है और उसने सभी के टिकट की भी पेमेंट की थी. तो फाइनेंशियल स्ट्रगल कैसे हुआ?”

राजीव सेन ने कहा चारू नही झेल रहीं आर्थिक तंगी
राजीव ने आगे आरोप लगाया कि चारू बीकानेर में रियल एस्टेट की तलाश कर रही हैं. राजीव ने कहा “वह बीकानेर में घर खरीदना चाहती हैं या शायद उन्होंने पहले ही खरीद लिया है जिसके लिए बहुत पैसे की ज़रूरत होती है. लोन लेकर भी, प्रॉपर्टी खरीदना सस्ता नहीं है. साथ ही, अगर वह क्रूज़ और अपनी रेग्यूलर शॉपिग को मैनेज कर रही हैं जैसा कि उनके डेली व्लॉग में देखा जा सकता है तो ये क्लियरली दिखाता है कि वह आर्थिक रूप से संघर्ष नहीं कर रही हैं. कोई भी इंसान जो वास्तव में फाइनेंशियल स्ट्रेस में है, वह प्रॉपर्टी खरीदने का सपना भी नहीं देख सकता.”

 


बेटी से मिलने की नहीं मिल रही इजाजत
राजीव ने चारू असोपा के फाइनेंशियल दावों पर सवाल उठाने के अलावा अपनी बेटी जियाना से मिलने की इजाजत न मिलने पर भी चिंता जाहिर की. उन्होंने आरोप लगाया कि चारू बीकानेर में रहने के दौरान उनकी बेटी से मिलने के बारे में उनके मैसेज का जवाब नहीं दे रही हैं. उन्होंने निजी मामलों, खासकर फाइनेंशियल मामलों को सार्वजनिक करने के उनके फैसले को भी अस्वीकार कर दिया.

मुंबई छोड़ होमटाउन जाने के फैसले पर चारू ने क्या कहा था? 
 इससे पहले, चारू ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में मुंबई से बीकानेर जाने के अपने फैसले के बारे में खुलकर बात की थी. चारू ने कहा “मुंबई में रहना आसान नहीं है.इसमें पैसे लगते हैं. मेरे लिए, किराए और बाकी सब चीजों को मिलाकर हर महीने रहने का खर्च 1 लाख -1.5 लाख रुपये आता था, जो आसान नहीं था. इसके अलावा, जब मैं नायगांव (मुंबई) में शूटिंग कर रही होती हूं तो मैं जियाना को नैनी के साथ अकेला नहीं छोड़ना चाहती यह बेहद मुश्किल हो जाता था. घर वापस आना और अपना खुद का काम शुरू करना पूरी तरह से प्लान्ड था. यह कोई जल्दबाजी में लिया गया फैसला नहीं था.”

बता दें कि चारू असोपा और राजीव सेन ने 2019 में शादी की थी और 2021 में वे एक बेटी के पेरेंट्स बने थे. लेकिन इस जोड़े ने 2023 में तलाक ले लिया था.

ये भी पढ़ें:-Jaat Box Office Collection Day 2: सनी देओल की ‘जाट’ तोड़ेगी कमाई के रिकॉर्ड! दो दिन में कर डाला इतना कलेक्शन




Source


Share

Related post

Sushmita Sen supports Fawad Khan’s return to bollywood, says “Talent has no boundaries” | – The Times of India

Sushmita Sen supports Fawad Khan’s return to bollywood,…

Share Pakistani actor Fawad Khan is set to make a comeback in Bollywood with his upcoming film ‘Abir…
Sushmita Sen’s Birthday Wish For Daughter Renee, 25 Today

Sushmita Sen’s Birthday Wish For Daughter Renee, 25…

Share New Delhi: For daughter Renee’s 25th birthday, Sushmita Sen handpicked the best set of pictures to wish…
Sushmita Sen avoids posing for the paps with Rohman Shawl as they get spotted in the city, throws flying kiss and lovingly tells them, ‘agli baar’ | Hindi Movie News – Times of India

Sushmita Sen avoids posing for the paps with…

Share Sushmita Sen never fails to win over everyone with her dignified stance and grace. The actress is…