• December 7, 2025

राजनाथ सिंह ने बीकानेर में BRO रोड प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन, बॉर्डर पर सेना को पहुंचने में होग

राजनाथ सिंह ने बीकानेर में BRO रोड प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन, बॉर्डर पर सेना को पहुंचने में होग
Share


रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को लेह से सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की हाल में पूर्ण हुई 125 परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया और इन्हें भारत के सीमावर्ती बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का एक प्रभावी उदाहरण बताया. कुल 4,796 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इन परियोजनाओं में राजस्थान के दूरस्थ सीमांत क्षेत्रों के लिए कई महत्वपूर्ण सड़कें भी शामिल हैं, जो आने वाले सालों में बीकानेर संभाग की सामरिक, सामाजिक और आर्थिक दिशा को बदलने वाली हैं.

सात राज्यों में फैली है परियोजना

रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इन परियोजनाओं का निर्माण 5,000 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है और ये परियोजनाएं लद्दाख और जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेशों और अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और मिजोरम सहित सात राज्यों में फैली हुई हैं. राजस्थान में बीआरओ की परियोजना चेतक ने कठिन रेगिस्तानी परिस्थितियों और दलदली भू-भाग जैसी चुनौतियों का सामना करते हुए अपने मूल मंत्र चेतक का प्रयास, देश का विकास को साकार किया है.

राजस्थान के इन सड़कों का हुआ लोकार्पण 

राजस्थान में जिन सड़क परियोजनाओं का आज लोकार्पण और समर्पण हुआ, उनमें बज्जू क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बिरधवालपुग्गलबज्जू (49.200 किमी.) सड़क भी शामिल है. इस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग मानकों के अनुरूप उन्नत किया गया है, जिससेकेवल स्थानीय आमजन को आवागमन में राहत मिलेगी, बल्कि सामरिक दृष्टि से सेना की त्वरित तैनाती, लॉजिस्टिक सपोर्ट और परिचालन क्षमता को भी कई गुना मजबूती मिलेगी.

सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क होगा मजबूत

इसके साथ ही देवरसर-मऊवाली तलाई (8 किमी.), वकासर-मवासारी (32.5 किमी.) और पीठेवाला मोड़-एडी टोबा-लुंडेट (115 किमी.) जैसी सड़कें भी राष्ट्रीय राजमार्ग मानकों पर उन्नत कर सीमावर्ती क्षेत्रों को एक मजबूत सड़क नेटवर्क से जोड़ा गया है. इन सड़कों के निर्माण से बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और गुजरात के बनासकांठा जिले में आपसी संपर्क, व्यापारिक गतिविधियां और सामाजिक गतिशीलता में नई ऊर्जा का संचार होगा. विशेष रूप से वकासर-मवासारी सड़क, जिसे मुख्यालय 45 सीमा सड़क बल ने 303.59 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया है, इसे राजस्थान-गुजरात के बीच अंतर-राज्यीय संपर्क का नया द्वार माना जा रहा है.

स्थानीय रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

यह सड़क दलदली और कठिन भू-भाग से होकर गुजरती है, जो बरसात के दिनों में लूनी नदी में जलस्तर बढ़ने पर अक्सर जलमग्न हो जाता है. इसके बावजूद बीआरओ ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में इसे पूरा कर सेना के परिचालन लचीलेपन को सुनिश्चित किया है. यह सड़क स्थानीय रोजगार, परिवहन, कृषि और पारंपरिक व्यापार पर सकारात्मक प्रभाव डालेगी.

बॉर्डर पर सेना को पहुंचने में होगी आसानी

बज्जू और आसपास के क्षेत्रों में इन परियोजनाओं का प्रभाव बहु-आयामी होगा. एक ओर जहां सेना की त्वरित आवाजाही और सामरिक तैयारियों में अभूतपूर्व सुधार आएगा. वहीं दूसरी ओर सीमांत गांवों को बेहतर सड़क संपर्क मिलने से उनके आर्थिक और सामाजिक जीवन में भी व्यापक परिवर्तन आएगा. खनिज, तेल और प्राकृतिक गैस की अपार क्षमता वाले इन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ने से नए निवेश और अवसरों के द्वार खुलेंगे.

इन परियोजनाओं के राष्ट्रीय समर्पण के अवसर पर बीकानेर रणबांकुरा डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल दीपक शिवरान और चेतक परियोजना बीकानेर के चीफ इंजीनियर सुरेश गुप्ता भी उपस्थित रहे. दोनों अधिकारियों ने बीआरओ के उत्कृष्ट प्रदर्शन, कठिन परिस्थितियों में तेजी से काम पूरा करने की क्षमता और सीमांत विकास को गति देने में इसकी भूमिका को सराहा.

इन आधारभूत संरचना परियोजनाओं ने यह सिद्ध कर दिया है कि सीमा सड़क संगठन न केवल रक्षा तैयारियों में बल्कि राष्ट्र के समग्र विकास में भी अहम भूमिका निभाता है. बीकानेर और बज्जू क्षेत्र के लिए ये परियोजनाएं वास्तव में नई उम्मीद, नई रफ्तार और नए विकास की आधारशिला हैं.



Source


Share

Related post

Rajnath Singh Says Mock Drills During Op Sindoor Showed India’s Readiness

Rajnath Singh Says Mock Drills During Op Sindoor…

Share Last Updated:November 29, 2025, 16:22 IST Union Defence Minister Rajnath Singh was speaking at the valedictory ceremony…
PM Modi-Putin meet: Defence ministers likely to discuss S-500 on Dec 4 | India News – The Times of India

PM Modi-Putin meet: Defence ministers likely to discuss…

Share NEW DELHI: Defence minister Rajnath Singh and his Russian counterpart Andrey Belousov are likely to hold discussion…
हर मिनट दागेगा 1000 गोलियां, हवा के बीच में ही चीर देगा ड्रोन, ये है दुश्मन के हमलों का महाकाल

हर मिनट दागेगा 1000 गोलियां, हवा के बीच…

Share ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के एयर डिफेंस सिस्टम्स की ताकत पूरी दुनिया ने देखी. पाकिस्तानी सेना…