• January 22, 2025

राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को मिली धमकी, पाकिस्तान से आया ई-मेल

राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को मिली धमकी, पाकिस्तान से आया ई-मेल
Share

Actor Threaten By Email From Pakistan: मुंबई के तीन बड़े कलाकारों को पाकिस्तान से धमकी भरा मेल आया है. सूत्रों ने बताया कि ये धमकी राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को मिली है. इसे लेकर मुंबई पुलिस ने राजपाल यादव की शिकायत पर FIR दर्ज की है. पुलिस को टीवी एक्ट्रेस सुगंधा मिश्रा और कोरियोग्राफर रेमो की तरफ से भी शिकायत मिली है.

सूत्रों ने दावा किया कि ईमेल करने वाले ने ईमेल के अंत मे ‘BISHNU’ लिखा था. दावा किया जा रहा है कि शुरुआती जांच में पता चला कि ईमेल करने वाले ने ईमेल पाकिस्तान से किया था. इस मामले में आगे की जांच चल रही है.

मेल में एक्टर्स को दी गई ये धमकी
पाकिस्तान से आए इस ईमेल में राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा के एक्शन पर नजर रखने का दावा किया गया है. मेल में लिखा है- ‘हम आपके हाल के एक्शन की निगरानी कर रहे हैं. हमारा मानना ​​है कि ये जरूरी है कि हम आपके ध्यान में एक संवेदनशील मामला लाएं. ये कोई पब्लिक स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है. हम आपसे इस मैसेज को बहुत गंभीरता से लेने और गोपनीयता रखने की रिक्वेस्ट करते हैं.’

मेलकर्ता ने मांगा 8 घंटे के अंदर जवाब
मेल में आगे लिखा है कि अगर मेलकर्ता की बात नहीं मानी गई तो राजपाल यादव, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को खतरनाम नतीजों से गुजरना होगा. मेलकर्ता ने सितारों से 8 घंटे के अंदर जवाब भी मांगा है. मेल में लिखा है- ‘ऐसा न करने पर नतीजे खतरनाक हो सकते हैं जो आपकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर असर डाल सकते हैं. हम अगले 8 घंटों के भीतर आपसे तुरंत रिस्पॉन्स की उम्मीद करते हैं. अगर हमें कोई रिप्लाई नहीं मिलता है, तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और हम जरूरी कार्रवाई करेंगे. विष्णु.’

ये भी पढ़ें: Chhava Trailer Out: ‘शोर नहीं करता, सीधा शिकार करता है…’ संभाजी महाराज के रोल में छाए विक्की कौशल, ‘छावा’ का ट्रेलर आउट



Source


Share

Related post

‘मैं हिंदू हूं, मुझे धर्म बदलने की जरूरत नहीं’, जहीर संग शादी पर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा

‘मैं हिंदू हूं, मुझे धर्म बदलने की जरूरत…

Share Sonakshi Sinha On Interfaith Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल जून में एक्टर जहीर इकबाल…
प्रियंका चोपड़ा संग हैप्पी मैरिड लाइफ जीने के लिए निक जोनस ने खुद में किए ये सुधार

प्रियंका चोपड़ा संग हैप्पी मैरिड लाइफ जीने के…

Share Nick Jonas-Priyanka Chopra Married Life: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1 दिसंबर 2018 को शादी रचाई…
संभाजी महाराज बनकर बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे विक्की कौशल, देखें ‘छावा’ का कलेक्शन

संभाजी महाराज बनकर बॉक्स ऑफिस पर राज कर…

Share Chhaava Box Office Collection Day 6: विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.…