• June 30, 2025

करियर में की सिर्फ तीन फिल्में, फिर भी अपार दौलत का मालिक है ये एक्टर, जानें नेटवर्थ

करियर में की सिर्फ तीन फिल्में, फिर भी अपार दौलत का मालिक है ये एक्टर, जानें नेटवर्थ
Share

Girish Kumar Net Worth: बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं. जिन्होंने सुपरहिट फिल्म से इंडस्ट्री में एंट्री की. लेकिन वो स्टारडम को संभाल नहीं पाए और बड़े पर्दे से गायब हो गए. इस रिपोर्ट में आज हम ऐसे ही एक एक्टर की बात करेंगे. जिसने महज 3 फिल्मों में काम करने के बाद बी बॉलीवुड को अलविद कह दिया. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आज ये आमिर खान जैसे स्टार्स से भी ज्यादा अमीर हैं. जानिए इनका नाम…

तीन फिल्में करके इंडस्ट्री को कहा अलविदा

दरअसल हम बात कर रहे हैं साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ से बॉलीवुड में कमद रखने वाले गिरीश कुमार की. पहली ही फिल्म में एक्टर ने अपने चार्म से लोगों का खूब दिल जीता था. ऐसे में सभी मानने लगे थे कि गिरीश आने वाले वक्त में सुपरस्टार बनेंगे. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. क्योंकि उन्होंने अपने करियर में सिर्फ 3 फिल्मों में काम किया और फिर बॉलीवुड को अलविदा कह दिया.


एक्टिंग से दूर क्या करते हैं गिरिश?

बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि गिरिश कुमार प्रोड्यूसर कुमार एस तौरानी के बेटे हैं. जिन्होंने टिप्स इंडस्ट्रीज को बनाया. गिरीश की पहली फिल्म उन्होंने ही प्रोड्यूस की थी. हालांकि गिरीश ने जल्द ही एक्टिंग से किनारा कर लिया. अब वो ‘टिप्स इंडस्ट्रीज’ को संभालते हैं. वो कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर है. इसके जरिए भी उनकी तगड़ी कमाई होती है.

कितनी है गिरीश कुमार की नेटवर्थ?

बात करें गिरीश कुमार कमाई की तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मुताबिक एक्टर की कंपनी टिप्स इंडस्ट्रीज की वैल्यू करीब 8,500 करोड़ रुपये है. वहीं गिरिश की नेटवर्थ करीब 2,164 करोड़ रुपए है. बात दें कि गिरीश कई बड़े स्टार्स से भी ज्यादा अमीर हैं. एक्टर आमिर खान (1,900 करोड़) और रणबीर कपूर (400 करोड़) है.

ये भी पढ़ें –

शेफाली जरीवाला की मौत से पहले इस हसीना के तलाक की भविष्यवाणी कर चुके हैं पारस छाबड़ा, जानिए फिर क्या हुआ

 

 




Source


Share

Related post

बेटी को जन्म देने के बाद से बीमार हैं ‘दृश्यम’ फेम इशिता दत्ता, बेटे वायु की भी तबीयत खराब

बेटी को जन्म देने के बाद से बीमार…

Share दृश्यम एक्ट्रेस इशिता दत्ता हाल ही में एक बेटी की मां बनी हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने…
‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए अजय देवगन ने नहीं ली फीस, जानें बाकी स्टार कास्ट ने कितने वसूले

‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए अजय देवगन…

Share अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म 1…
‘सैयारा’ को सुपरहिट बनाने वाली 5 वजहें, चौथी है सबसे दिलचस्प!

‘सैयारा’ को सुपरहिट बनाने वाली 5 वजहें, चौथी…

Share अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर दर्शकों में गजब की दीवानगी देखी जा रही है. फिल्म…