• June 10, 2025

रिवील हुई रणबीर की ‘रामायण’ की स्टारकास्ट, जानें कौन-किस रोल में आएगा नजर?

रिवील हुई रणबीर की ‘रामायण’ की स्टारकास्ट, जानें कौन-किस रोल में आएगा नजर?
Share

Ramayan Starcast Revealed: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ को लेकर इस वक्त फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है. फिल्म को नितेश तिवारी बनाने जा रहे हैं. जो दो पार्ट में आएगी. ये तो सभी जानते हैं कि फिल्म में रणबीर श्रीराम के और साई पल्लवी सीता मां के रोल में दिखेंगी. लेकिन यहां हम आपको फिल्म में नजर आने वाली पूरी स्टारकास्ट से रूबरू करवा हैं. तो चलिए जानते हैं कि हनुमान, लक्ष्मण और कैकयी के रोल में कौन नजर आएगा.

फिल्म में कौन निभाएगा रावण और हनुमान का रोल?

नितेश तिवारी की ‘रामायण’ 600 करोड़ रुपए के मेगा बजट में बन रही है. इसमें केजीएफ फेम एक्टर यश ‘रावण’ के किरदार में नजर आएंगे. उन्होंने अपने लुक पर काम भी शुरू कर दिया है. वहीं लक्ष्मण का किरदार टीवी के फेमस एक्टर रवि दुबे निभाएंगे. खास बात ये हैं कि बॉलीवुड के दमदार और दिग्गज एक्टर सनी देओल इसमें हनुमान के किरदार में दिखेंगे.

अमिताभ बच्चन की भी होगी खास भूमिका

वहीं एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार नितेश तिवारी की फिल्म में एक्ट्रेस लारा दत्ता इस कैकेयी के रोल में दिखेंगी. वहीं रकुल प्रीत सिंह को शूर्पणखा का रोल मिला है. फिल्म में रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार काजल अग्रवाल प्ले कर रही हैं. फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे. रिपोर्ट के अनुसार एक्टर इसमें जटायु के रोल में दिखेंगे.

मोहित रैना इस किरदार में दिखेंगे

रणबीर कपूर की रामयाम में मोहित रैना की भी एंट्री हो चुकी है. एक्टर इस रोल में महादेव का किरदार निभान वाले हैं. उन्हें देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटिड भी है. वहीं विक्रांत मैसी मेघनाद और राम्या कृष्णन कौशल्या के रोल में दिखेंगी. इसके अलावा अरुण गोविल राजा दशरथ और बॉबी देओल कुंभकरण का रोल प्ले कर सकते हैं. बता दें कि अभी तक इन सब नामों पर ऑफिशियल मुहर नहीं लगी है.

ये भी पढ़ें –

‘कपड़े उतारो..’, जब डायरेक्टर ने की थी गंदी डिमांड, फूट-फूटकर रोई थीं एक्ट्रेस

 



Source


Share

Related post

Anil Sharma refuses to take credit for Priyanka Chopra’s success, recalls casting her without a screen test in her debut: ‘She still has the middle-class sanskaar of a UP family’ | Hindi Movie News – Times of India

Anil Sharma refuses to take credit for Priyanka…

Share Before becoming one of India’s most celebrated exports to Hollywood, Priyanka Chopra began her Bollywood journey under…
अहान पांडे के डांस पर फिदा हुए फैंस, ‘सैयारा’ एक्टर को कहा- ‘अगला रणबीर कपूर’

अहान पांडे के डांस पर फिदा हुए फैंस,…

Share सैयारा की रिलीज के बाद ही अहान और अनीत दोनो ही रातों-रात स्टार बन गए. रिलीज से…
This Is How Top Bollywood Actresses Looked As Teenagers Before They Got Famous

This Is How Top Bollywood Actresses Looked As…

Share Bollywood actresses have always won hearts for their talent and beauty. But what did they look like…