• March 5, 2024

‘पठान’ के पहले ‘यशराज फिल्म्स’ झेल रही थी आर्थिक मार, रानी ने किया खुलासा

‘पठान’ के पहले ‘यशराज फिल्म्स’ झेल रही थी आर्थिक मार, रानी ने किया खुलासा
Share

Rani Mukerji on Pathaan: कोरोना का दौर कुछ ऐसा था जब फिल्म इंडस्ट्री पर सबसे ज्यादा फाइनेंशियल असर पड़ा था. पैनडेमिक खत्म होने पर सारे काम फिर से शुरू हुए लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चलना लगभग बंद हो गई थीं. अगर बात यश राज फिल्म्स बैनर की करें तो इसमें बनने वाली बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप हो रही थीं. इस बात को यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा की वाइफ रानी मुखर्जी ने भी माना है. उन्होंने बताया कि अगर फिल्म पठान हिट नहीं होती तो कंपनी का बहुत बुरा हाल होता.

फिल्म पठान को 250 करोड़ के आस-पास के बजट में बनाया गया था. अगर ये फिल्म हिट ना होती तो लोगों की उम्मीदें लगभग खत्म हो रही थी कि दोबारा बॉलीवुड अब कभी उभर पाएगा. रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में कुछ खुलासे कंपनी और दूसरी चीजों को लेकर किया है.

रानी मुखर्जी ने दिया यश राज फिल्म्स को लेकर बयान

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक,  रानी मुखर्जी ने कहा, ‘आदि (आदित्य चोपड़ा) ने पैनडेमिक के दौरान कई फिल्मों की रिलीज को रोका, वो नहीं चाहते थे कि फिल्में फ्लॉप हों. कई लोगों ने उन्हें उन फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज करने की राय दी लेकिन उन्होंने धैर्य बनाए रखा. मैं उस दौर में अपने पति को देखा वो कितने शांत और सुलझे हुए थे. वो कहते थे ये फिल्में थिएटर्स के लिए बनाई गई हैं और उसी में रिलीज करूंगा. ओटीटी के लिए उन्हें ढेरों पैसा ऑफर होता था लेकिन उनका विश्वास था कि जो फिल्म वो थिएटर में रिलीज करना चाहते हैं वो बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी.’

रानी ने आगे कहा, ‘पैनडेमिक में पूरी-पूरी रात वो प्लान बनाया करते थे, उनका दिमाग अपनी कंपनी को डूबने से बचाना था. कंपनी से जुड़े बहुत लोग डिप्रेशन में थे लेकिन मेरे पति ने धैर्य बनाए रखा. फिर वो समय आया कि ‘पठान’ रिलीज हुई और उसके कलेक्शन ने कंपनी को फिर से खड़ा कर दिया. मैं अपने पति के धैर्य को सलाम करती हूं. फिल्म मेकर को ये विश्वास होना चाहिए कि वो क्या बनाता है. पठान उस टेस्ट में पास हुई. इसने सिनेमा के रास्ते को फिर से खोल दिया.’

जानकारी के लिए बता दें, फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ के आस-पास की कमाई की थी. फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे, फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. उसके पहले ‘सम्राट पृथ्वीराज’ समेत कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी.

यह भी पढ़ें: Aamir Khan Viral Photos: ‘आदिमानव’ बन आमिर खान ने लिया ‘भयानक’ अवतार, फैंस ने पूछा-‘फिल्म आ रही है या सिर्फ…’



Source


Share

Related post

डिप्टी सीएम दिया कुमारी से करीना तक, आईफा के ग्रीन कार्पेट पर दिखा स्टार्स का जलवा

डिप्टी सीएम दिया कुमारी से करीना तक, आईफा…

Share बॉलीवुड की सुपर वाइव्स यानि नीलम कोठारी, महीप कपूर और सीमा सजदेह भी आईफा में शामिल होने…
Priyanka Chopra’s Mom Madhu Says Being In Malti’s Life Is Honour: ‘Bachche Appointment Leke Maa Baap…’ – News18

Priyanka Chopra’s Mom Madhu Says Being In Malti’s…

Share Last Updated:March 08, 2025, 00:24 IST Madhu Chopra says being Malti Marie’s grandmother is a privilege, praising…
‘मैं हिंदू हूं, मुझे धर्म बदलने की जरूरत नहीं’, जहीर संग शादी पर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा

‘मैं हिंदू हूं, मुझे धर्म बदलने की जरूरत…

Share Sonakshi Sinha On Interfaith Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल जून में एक्टर जहीर इकबाल…