• May 7, 2024

रणवीर सिंह ने इंस्टा से डिलीट कर दीं दीपिका पादुकोण के साथ शादी की तस्वीरें, ये वजह आई सामने

रणवीर सिंह ने इंस्टा से डिलीट कर दीं दीपिका पादुकोण के साथ शादी की तस्वीरें, ये वजह आई सामने
Share

Ranveer Singh Wedding Pics: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बी-टाउन के पावर कपल्स में से एक हैं. हाल ही में रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम से दीपिका पादुकोण संग शादी की सभी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं. ऐसे में अब फैंस काफी हैरान हैं और उन्हें फिक्र हो गई है कि कहीं कपल के रिश्ते में तो कई दरार नहीं आ गई है.

जहां रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से अपनी शादी की तस्वीरें हटा दी हैं तो वहीं दीपिका पादुकोण के अकाउंट पर अब भी फोटोज मौजूद हैं. बता दें कि रणवीर सिंह ने ना सिर्फ दीपिका पादुकोण के साथ अपनी शादी की तस्वीरें डिलीट की है बल्कि साल 2023 से पहले की भी सारी पोस्ट भी प्रोफाइल से हटा दी है.

पहले बच्चे का वेलकम करने वाला है कपल
बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाले हैं. फरवरी में एक पोस्ट करते हुए दीपिका पादुकोण ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. उन्होंने बताया था कि वे सितंबर में अपन पहले बच्चे को जन्म देंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर और दीपिका इन दिनों अपना बेबीमून भी एंजॉय कर रहे हैं.

रणवीर-दीपिका की शादी कब हुई थी? (Deepika Padukone Ranveer Singh Marriage Date)
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की लव स्टोरी फिल्म ‘रामलीला’ के दौरान शुरू हुई थी. इसके बाद कपल ने काफी अरसे तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी के बंधन में बंध गए. रणवीर और दीपिका ने 14 नवंबर, 2018 को कोंकणी और सिंधी परंपराओं से इटली में शादी रचाई थी.

रणवीर-दीपिका ने इन फिल्मों में किया साथ काम (Ranveer-Deepika Movies)
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने ‘रामलीला’ के अलावा कई फिल्मों में एक साथ काम किया. इनमें ‘पद्मावत’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ शामिल हैं. अब कपल रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में एक साथ नजर आएगा.

ये भी पढ़ें: ‘मेरे पास नानी है’ वाली टीशर्ट पहन इवेंट में पहुंची नव्या नंदा, बदल डाला नाना अमिताभ बच्चन का फेमस डायलॉग



Source


Share

Related post

उर्वशी रौतेला ने इन 5 मौकों पर खुद बनवाया अपना मजाक, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग

उर्वशी रौतेला ने इन 5 मौकों पर खुद…

Share Urvashi Rautela Controversies: उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने नाम का मंदिर होने वाले बयान को लेकर जमकर…
मनीष पॉल ने ब्लैक टिकट खरीदकर देखी थी जिस डायरेक्टर की फिल्म, अब उन्हीं के साथ करेंगे काम

मनीष पॉल ने ब्लैक टिकट खरीदकर देखी थी…

Share Maniesh Paul: डेविड धवन की फिल्म देखने के लिए ब्लैक में टिकट खरीदने से लेकर उनके निर्देशन…
Palak Purswani Engaged To Rohan Khanna In Dreamy Turkey Proposal: ‘Off The Market, Officially’ – News18

Palak Purswani Engaged To Rohan Khanna In Dreamy…

Share Last Updated:April 16, 2025, 11:09 IST Bigg Boss OTT fame Palak Purswani got engaged to her boyfriend…