• July 3, 2024

दीपिका पादुकोण की ‘कल्कि 2898 एडी’ देखकर दीवाने हुए रणवीर सिंह

दीपिका पादुकोण की ‘कल्कि 2898 एडी’ देखकर दीवाने हुए रणवीर सिंह
Share

Ranveer Singh Review Kalki 2898 AD: दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं और प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उनकी फिल्म कल्कि 2898 एडी हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. कल्कि शानदार कलेक्शन कर रही है जिसे देखकर कहा जा सकता है कि कई रिकॉर्ड टूटने भी वाले हैं. दीपिका ने मंगलवार की रात को पति रणवीर सिंह के लिए मूवी डेट प्लान की थी. दोनों साथ में मूवी देखने गए थे. फिल्म देखने के बाद रणवीर सिंह ने कल्कि 2898 एडी का रिव्यू किया है. उन्होंने दीपिका की तारीफों के पुल बांध दिए हैं.

कल्कि 2898 एडी देखने के बाद रणवीर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने फिल्म के बारे में लिखा है. रणवीर ने दीपिका के साथ अमिताभ बच्चन की भी खूब तारीफ की है. उनका ये पोस्ट वायरल हो रहा है.

रणवीर ने की दीपिका की तारीफ
रणवीर ने कल्कि 2898 एडी का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ‘कल्कि 2898 एडी एक ग्रैंड सिनेमैटिक फिल्म है. यही तो बड़े पर्दे का सिनेमा है! टैक्नीकल एक्ज्यूशन अलग लेवल का है. इंडियन सिनेमा में बेस्ट. नाग सर और उनकी टीम को बधाई. प्रभास- रेबल स्टार रॉक्स. उलगनयागन हमेशा सर्वोच्च है- कमल हासन. अगर आप भी मेरी तरह अमिताभ बच्चन के डाय हार्ट फैन हैं तो आप इसे मिस नहीं कर सकते हैं. और मेरी बेबी के लिए- तुम अपनी शालीनता और गरिमा से हर पल को ऊपर उठाती हो. ऐसी मार्मिकता, ऐसी कविता, ऐसी शक्ति. तुम तुलना से परे हो. आई लव यू.’

ऐसा था रणवीर-दीपिका का लुक
दीपिका और रणवीर दोनों ही कूल लुक में फिल्म देखने के लिए पहुंचे थे. रणवीर ऑल ब्लैक लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे वहीं दीपिका भी बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं. जब रणवीर से फिल्म देखने के बाद पैपराजी ने पूछा कि कैसी लगी फिल्म तो उन्होंने कहा- सुपर्ब. रणवीर और दीपिका की मूवी डेट की फोटोज वायरल हो रही हैं.

कल्कि 2898 एडी की बात करें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनीं इस फिल्म ने इंडिया में 371 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.

ये भी पढ़ें: Chandu Champion Box Office Collection Day 19: ‘चंदू चैंपियन’ की अब बॉक्स ऑफिस पर हालत बुरी, 60 करोड़ का आंकड़ा छूने में छूट रहे पसीने



Source


Share

Related post

हर तरफ धुरंधर का शोर, बॉक्स ऑफिस पर धमाके पर धमाका, 44वें दिन फिल्म ने किया इतना कलेक्शन

हर तरफ धुरंधर का शोर, बॉक्स ऑफिस पर…

Share आदित्य धर की ‘धुरंधर’ ने रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा…
Aditya Dhar indirectly REACTS to ‘Dhurandhar 2’ release date postponement rumors; says, ‘See you on…’ | Hindi Movie News – The Times of India

Aditya Dhar indirectly REACTS to ‘Dhurandhar 2’ release…

Share Aditya Dhar’s latest blockbuster, ‘Dhurandhar’, featuring the charismatic Ranveer Singh, is smashing box office records left and…
जापान में 250 स्क्रीन पर रिलीज होगी ‘पुष्पा 2: द रूल’, टोक्यो पहुंचे अल्लू अर्जुन

जापान में 250 स्क्रीन पर रिलीज होगी ‘पुष्पा…

Share आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन आज देश के सबसे बड़े पैन-इंडिया एक्टर में से एक हैं. अपनी शानदार…