• March 19, 2024

रणवीर शौरी ने महेश भट्ट पर लगाया वरगलाने का इल्जाम, सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बोले- ‘उन्हें साइडलाइन करना, ये इंडस्ट्री में खूब होता है.’

रणवीर शौरी ने महेश भट्ट पर लगाया वरगलाने का इल्जाम, सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बोले- ‘उन्हें साइडलाइन करना, ये इंडस्ट्री में खूब होता है.’
Share

Ranvir Shorey On Mahesh Bhatt: रणवीर शौरी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज सीरीज सनफ्लावर 2 को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच उन्होंने महेश भट्ट के साथ अपने तब के रिश्ते को लेकर बात की है जब वो डायरेक्टर की बेटी पूजा भट्ट को डेट कर रहे थे. रणवीर ने महेश भट्ट पर उन्हें वरगलाने का आरोप लगाया है. इस दौरान एक्टर ने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को लेकर भी बात की है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रणवीर ने कहा- ‘मेरे मन में मिस्टर भट्ट के लिए बहुत इज्जत थी. जब तक कि उनकी बेटी पूजा भट्ट से मिलने के दौरान नाकामी नहीं हुई. तब मैंने देखा कि वाकई में मेरे मन में उनके लिए जो भी इज्जत थी, उसका इस्तेमाल मुझे वरगलाने के लिए किया जा रहा था. बहुत ही दोगला बर्ताव चल रहा है.’ शौरी ने आगे कहा- ‘और फिर कुछ साल बाद सुशांत के साथ यह घटना घटी और तब मुझे लगा कि मुझे बोलना चाहिए. लेकिन यह सब है.’

‘किसी के खिलाफ ग्रुप बनाना…’
रणवीर शौरी ने कहा- ‘आप फिल्म इंडस्ट्री में किसी से भी पूछें, किसी से भी, उनमें से ज्यादातर इसे ऑफ रिकॉर्ड कहेंगे, मैं इसे ऑन रिकॉर्ड कह सकता हूं, मुझे कोई इशू नहीं है. यह पूरी तरह से होता है, आप जानते हैं, किसी के खिलाफ ग्रुप बनाना, उन्हें कोहनी मारना, किसी के पैर की उंगलियों पर खड़ा होना, किसी के करियर को बर्बाद करना, ऐसा होता है. यह एक फैक्ट है. यह राजनीति, कॉर्पोरेट और मीडिया में भी होता है. लेकिन यह हिस्सा ग्लैमरस नहीं है.’

सुशांत सिंह राजपूत के साथ थी ऐसी बॉन्डिंग
इंटरव्यू के दौरान रणवीर शौरी ने सुशांत सिंह राजपूत संग अपने रिश्ते पर भी बात की. उन्होंने कहा- ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि हम करीब थे, लेकिन हम दोस्त थे. हमने साथ काम किया. वह कई बार घर आए थे और ‘सोनचिरैया’ की दो महीने की लंबी शूटिंग के दौरान हम काफी अच्छे दोस्त हो गए. हम फिजिक्स को लेकर एक-दूसरे से जुड़े क्योंकि हम दोनों को फिजिक्स पसंद है. हमने इस पर काफी बातचीत की.’

ये भी पढ़ें: कृति खरबंदा ने ससुराल में बनाया हलवा, शेयर की पहली रसोई की झलकियां तो फैंस बोले- ‘कढ़ाई इनकी भी काली है’



Source


Share

Related post

‘कुछ दिन के लिए…’, हिंदू त्योहारों पर नॉन-वेज की दुकानें बंद करने को लेकर RSS चीफ मोहन भागवत

‘कुछ दिन के लिए…’, हिंदू त्योहारों पर नॉन-वेज…

Share भारत में इन दिनों धर्मांतरण की समस्या को रोकने के लिए सरकार प्रतिबद्ध नजर आती है. इसके…
अगले हफ्ते Share Market में हलचल तय: Tariffs, विदेशी निवेशक और Rate Cut बना सकते हैं बड़ा फर्क!

अगले हफ्ते Share Market में हलचल तय: Tariffs,…

Share इस हफ्ते शेयर बाजार में मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला—तीन ट्रेडिंग सेशंस में तेजी रही, लेकिन शुक्रवार…
गगनयान मिशन की ओर भारत का बड़ा कदम, क्रू मॉड्यूल का एयर ड्रॉप टेस्ट सफल

गगनयान मिशन की ओर भारत का बड़ा कदम,…

Share भारत के प्रथम मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन की दिशा में आगे बढ़ते हुए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन…