• October 10, 2024

रतन टाटा ने उठाया मेरी फ्लाइट-लैपटॉप-किताबों और रेंट का खर्च, उनकी वजह से हम हैं यहां पर!

रतन टाटा ने उठाया मेरी फ्लाइट-लैपटॉप-किताबों और रेंट का खर्च, उनकी वजह से हम हैं यहां पर!
Share

Ratan Tata Death: टाटा संस (Tata Sons) के मानद चेयरमैन रहे रतन टाटा (Ratan Tata) केवल दिग्गज उद्योगपति ही नहीं थे बल्कि अपने परोपकार (Philanthropy) के चलते वे लाखों लोगों के दिलों पर राज करते थे. उनके जाने के बाद देश विदेश में लोग उन्हें याद कर रह भावुक हो रहे. उसी में अमेरिका के सिलिकन वैली (Silicon Valley) में वाईकॉम्बिनेटर (YCombinator) में काम करने वाले अर्णव साहू भी हैं जिन्होंने रतन टाटा के निधन पर कहा, ये मेरी दुखद क्षण है. 

अर्णव साहू ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, रतन टाटा स्कॉलरशिप प्रोग्राम (Ratan Tata’s Scholarship Program) के चलते ही वे अमेरिका में आ सके जहां उन्होंने पढ़ाई और अपना करियर बना सके. उन्होंने कहा रतन टाटा ने ही उनकी फ्लाइट टिकट, लैपटॉप, किताबें और रेंट के लिए भुगतान किया. अर्णव साहू ने भावुक होकर कहा, रतन टाटा नहीं होते तो हमारे जैसे कई लोग आज यहां नहीं होते. उन्होंने रतन टाटा को सबसे महत्वपूर्ण दानवीर बताया. 

अर्णव साहू ने उसी कॉरनेल यूनिवर्सिटी (Cornell University) में पढ़ाई की जहां से रतन टाटा ने भी 60 के दशक में पढ़ाई की थी और बैचलर ऑफ आर्किटेक्टर (Bachelor of Architecture) का डिग्री हासिल किया था. अर्णव साहू ने सोशल मीडिया में एक फोटो भी पोस्ट किया है जिसमें वे अन्य छात्रों के साथ रतन टाटा के साथ हैं. 

रतन टाटा ने जिस कॉरनेल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की उस यूनिवर्सिटी को उन्होंने साल 2008 में 50 मिलियन डॉलर उपहार के तौर पर दिया था जिसके चलते टाटा-कॉरनेल इंस्टीच्युट फॉर एग्रीकल्चर और न्यूट्रीशन ( Tata-Cornell Institute for Agriculture and Nutrition) तैयार किया गया. साल 2017 में टीसीएस (TCS) के 50 मिलियन डॉलर के निवेश से न्यूयॉर्क सिटी के कॉरनेल टेक रूसवेल्ट आईलैंड कैम्पस में टाटा इनोवेशन सेंटर (Tata Innovation Center) तैयार किया गया.  

ये भी पढ़ें 

Ratan Tata Death: टाटा ग्रुप के शेयरों में तेजी कर शेयर बाजार ने रतन टाटा को अर्पित की श्रद्धांजलि, टाटा इंवेस्टमेंट में 10 फीसदी का उछाल




Source


Share

Related post

लोढ़ा ग्रुप ने दान कर दिए 20 हजार करोड़ रुपये, रतन टाटा के नक्शेकदम पर आगे बढ़ा कारोबारी समूह 

लोढ़ा ग्रुप ने दान कर दिए 20 हजार…

Share Macrotech Developers: देश के सबसे बड़े रियल एस्टेट बिजनेस समूह लोढ़ा ग्रुप (Lodha Group) ने टाटा ग्रुप…
‘Where will the dogs go…’: Tata Sons Chairman N Chandrasekaran recalls his memorable moments with Ratan Tata in heartfelt post – Times of India

‘Where will the dogs go…’: Tata Sons Chairman…

Share N Chandrasekaran, Chairman of Tata Sons has shared heartfelt reflections on the life and legacy of Ratan…
सुधा मूर्ति ने रतन टाटा से मांगे थे दो स्पेशल गिफ्ट, आज भी आंखों के सामने ही रखती हैं उन्हें

सुधा मूर्ति ने रतन टाटा से मांगे थे…

Share Sudha Murty: राज्यसभा सांसद एवं इंफोसिस (Infosys) फाउंडर नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) की पत्नी सुधा मूर्ति (Sudha…