- March 21, 2023
‘मेरे कार्यकाल में हम 2 एशिया कप जीते, किसी को याद नहीं…’ द्रविड़ पर बोले रवि शास्त्री
Ravi Shastri On Rahul Dravid Coaching: बीते करीब 16 महीनों से राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में काम कर रहे हैं. द्रविड़ की कोचिंग अब तक टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं रही है. उनके कार्यकाल मे टीम ने एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट गंवाए हैं. इसके अलावा, टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे में भी शिकस्त मिली थी. अब राहुल द्रविड़ की कोचिंग पर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने बात की. उन्होंने बात करते हुए कहा मेरे कार्यकाल में हम दो 2 एशिया कप जीते, किसी को याद नहीं.
‘उन्हें वक़्त दो’
‘स्पोर्ट्स तक’ पर राहुल द्रविड़ की कोचिंग के सवाल पर जवाब देते हुए रवि शास्त्री ने कहा, “टाइम तो लगता है. मुझे भी टाइम लगा था, लेकिन राहुल द्रविड़ के पास एक फायदा है कि वो NCA में भी थे, जहां वो ए टीम के साथ और अब वो यहां हैं. उनको खिलाड़ियों और सिस्टम के साथ काफी अनुभव है, लेकिन उन्हें वक़्त दो.”
‘पब्लिक मेमोरी बहुत शॉर्ट है’
राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रेक्ट इस वर्ल्ड कप तक ही है. हालांकि, उनका कॉन्ट्रेक्ट आगे बढ़ने की उम्मीद है. इस पर शास्त्री ने कहा, “देखिए अपने देश में पब्लिक मेमोरी बहुत शॉर्ट है. जीतना है तो जीतना है. हमारे कार्यकाल में हम दो एशिया कप जीते, लेकिन किसी को याद नहीं है. क्या किसी ने एशिया कप की बात की? हमने दो बार जीता है, लेकिन इस बारे में कोई बात ही नहीं करता है. लेकिन जब हम एशिया कप हार जाते हैं, तो फिर एशिया कप. इसिलए मैं कहे रहा हूं कि कोशिश होनी चाहिए.”
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रवि शास्त्री ने कहा, “हर कोई जीतना चहाता है लेकिन ज़रूरी है अपना बेस्ट देना और देखना कि क्या होता है. कभी-कभी आप अपना बेस्ट नहीं देते हैं फिर भी आप जीतते हैं, लेकिन आपको वर्ल्ड कप जीतने के लिए बहुत लकी होने की ज़रूरत है. बहुत कम ही टीमों ने अच्छा न खेलकर भी वर्ल्ड कप जीता है.
ये भी पढे़ं…
आखिरी वनडे में श्रीनाथ के रिकॉर्ड पर होगी मोहम्मद शमी की नजर, ऐसा करने वाले बनेंगे