• August 8, 2023

रवींद्र जडेजा ने दिखाया अपना एक और टैलेंट, अमेरिका की सड़कों पर ठुमके लगा जीता सभी का दिल

रवींद्र जडेजा ने दिखाया अपना एक और टैलेंट, अमेरिका की सड़कों पर ठुमके लगा जीता सभी का दिल
Share

Ravindra Jadeja Dancing: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां पर टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब दोनों ही टीमों के बीच में टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस दौरे पर वनडे और टेस्ट टीम में टीम इंडिया का हिस्सा रहने वाले रवींद्र जडेजा इस समय अमेरिका में अपने परिवार के साथ एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले मिले एक छोटे से ब्रेक का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं.

34 साल के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने उनके एक अनदेखे टैलेंट से सभी फैंस को रूबरू कराया है. रिवाबा ने अपने इंस्टाग्राम पर जडेजा का डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें जडेजा भारतीय सॉन्ग मुकाबला….मुकाबला पर थिरकते हुए नजर आए हैं. रिवाबा ने इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा कि मिस्टर RJ के हिडेन टैलेंट के बारे में पता चला.

रवींद्र जडेजा का यह वीडियो पोस्ट होने के बाद फैंस भी लगातार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें वह जडेजा के इस नए टैलेंट को देखकर जहां हैरान हुए. वहीं उन्होंने उनके डांस मूव की तारीफ भी की है.


एशिया कप में अब आयेंगे खेलते हुए नजर

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के बाद अपनी अगली सीरीज आयरलैंड के दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज के तौर पर खेलनी है. इस दौरे के लिए एक युवा भारतीय टीम का एलान किया गया है. वहीं रवींद्र जडेजा आगामी एशिया कप में खेलते हुए नजर आयेंगे. इसके अलावा वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनके प्रदर्शन पर काफी कुछ निर्भर करने वाला है.

 

यह भी पढ़ें…

MS Dhoni क्रिकेट के अलावा बाकी चीजों से कितनी कमाई करते हैं? जानकर रह जाएंगे हैरान




Source


Share

Related post

6 छक्के… रिंकू सिंह ने मचाया गदर, एशिया कप से पहले खेली विस्फोटक पारी

6 छक्के… रिंकू सिंह ने मचाया गदर, एशिया…

Share रिंकू सिंह एशिया कप के स्क्वाड में शामिल है, जो कुछ दिन में यूएई रवाना होने के…
अमेरिका की अदालत ने ट्रंप के टैरिफ को बता दिया गैरकानूनी, क्या भारत को मिलेगी राहत?

अमेरिका की अदालत ने ट्रंप के टैरिफ को…

Share अमेरिका में एक संघीय अपील अदालत ने भारत के लिए संभावित राहत देते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप…
‘Arshdeep will get his chance to play Tests’

‘Arshdeep will get his chance to play Tests’

Share India’s Arshdeep Singh. File. Photo: Action Images via Reuters Will he or won’t he? That was the…