• July 4, 2024

रेमंड ने लिया रियल एस्टेट बिजनेस के डिमर्जर का फैसला, रेमंड रियल्टी होगी एक्सचेंज पर लिस्ट

रेमंड ने लिया रियल एस्टेट बिजनेस के डिमर्जर का फैसला, रेमंड रियल्टी होगी एक्सचेंज पर लिस्ट
Share

Raymond Demerger: टेक्सटाइल और रियल एस्टेट क्षेत्र से जुड़ी कंपनी रेमंड लिमिटेड (Raymond Limited) ने रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ी कंपनी के डिमर्जर का फैसला लिया है. रेमंड लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 4 जुलाई, 2024 को हुई बैठक हुई जिसमें बोर्ड ने रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ी सब्सिडियरी कंपनी रेमंड रियल्टी (Raymond Realty Limited) के डिमर्जर पर अपनी मुहर लगा दी है. डिमर्जर की प्रक्रिया के पूरा होने और सभी रेग्यूलेटरी अप्रूवल्स मिलने के बाद दोनों ही कंपनियां अलग-अलग लिस्टेड इकाईयों के तौर पर ऑपरेट करेगी. 

शेयरधारकों को मिलेगा रियल एस्टेट कंपनी का शेयर

स्टॉक एक्सचेंजों के पास फाइल किए गए रेग्यूलेटरी फाइलिंग में रेमंड लिमिटेड ने बताया कि नई इकाई स्टॉक एक्सचेंजों पर ऑटोमैटिक लिस्टिंग के लिए मंजूरी लेगी और रेमंड इंडिया के हर शेयरधारक को  रेमंड इंडिया के एक शेयर के बदले में एक रेमंड रियल्टी लिमिटेड का शेयर दिया जाएगा. कंपनी ने बताया रेमंड  रियल एस्टेट बिजनेस ने वित्त वर्ष 2023-24 में 1593 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है जो पिछले साल के मुकाबले 43 फीसदी ज्यादा है और कंपनी का EBITDA 370 करोड़ रुपये है. इस शानदार प्रदर्शन के बाद कंपनी अलग से लिस्टेड कंपनी के तौर पर तेजी के साथ ग्रोथ करने को तैयार है. 

ठाणे में है कंपनी के पास बड़ा प्लॉट

रेमंड रियल्टी के पास ठाणे में 100 एकड़ का लैंड है जिसमें 11.4 मिलियन वर्गफुट रेरा अप्रूव्ड कारपेट एरिया है जिसमें 40 फीसदी एरिया अंडर डेवलपमेंट है. कंपनी ने बताया कि ठाणे की जमीन पर 9000 करोड़ रुपये के पांच प्रोजेक्ट पर काम चल कर रहा है और इसके अतिरिक्त इस लैंड बैंक पर 16,000 करोड़ रुपये और जेनरेट करने की क्षमता है. जिससे इस लैंड बैंक पर कुल 25000 करोड़ रुपये की संभावित रेवेन्यू की क्षमता है. हाल ही में रेमंड ने पहला जेडीए प्रोजेक्ट बांद्रा, मुंबई में लॉन्च किया है. इसके अलावा कंपनी ने माहिम, सियॉन और बांद्रा ईस्ट मुंबई में नए जेडीए के लिए हस्ताक्षर किया है. जिसके बाद मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में चार जेडीए प्रोजेक्ट्स में 7000 करोड़ रुपये के संभावित रेवेन्यू पर कंपनी काम कर रही है. ठाणे के लैंड बैंक के डेवलपमेंट को इसमें जोड़े दें तो ये 32,000 करोड़ रुपये बनता है.  

शेयरधारकों के लिए बढ़ेगा वैल्यू 

रेमंड लिमिटेड से रेमंड रियल्टी लिमिटेड के डिमर्जर के फैसले पर कंपनी के चेयरमैन और एमडी गौतम हरि संघानिया ने कहा, अब हमारे पास रेमंड ग्रुप में तीन ग्रोथ के वेक्टर्स हैं जिसमें लाइफस्टाइल, रियल एस्टेट, और इंजीनियरिंग शामिल है. ये कॉरपोरेट एक्शन शेयरधारकों के लिए वैल्यू क्रिएशन को ध्यान में रखते हुए किया गया है. रियल एस्टेट बिजनेस को अलग से कंपनी बनाकर डिमर्ज करने की रणनीति के तहत ऑटोमैटिक रूट के जरिए इसकी लिस्टिंग कराई जाएगी जिससे शेयरधारकों के लिए वैल्यू बढ़ेगा. रेमंड लिमिटेड के मौजूदा शेयरधारकों को कंपनी के एक शेयर के बदले में नई लिस्टेड रियल एस्टेट कंपनी की एक शेयर मिलेगी.  

ये भी पढ़ें 

NSE ने SME IPO के लिस्टिंग पर लगाई लिमिट, इश्यू प्राइस के 90% से ऊपर के भाव पर नहीं हो सकेगी लिस्ट

 



Source


Share

Related post