• May 25, 2024

Hero FinCorp पर RBI ने लगाया 3.1 लाख रुपये का जुर्माना, जानें कारण

Hero FinCorp पर RBI ने लगाया 3.1 लाख रुपये का जुर्माना, जानें कारण
Share

RBI Action on Hero Fincorp: भारतीय रिजर्व बैंक ने हीरो ग्रुप की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी हीरो फिनकॉर्प (Hero Fincorp) पर लाखों का जुर्माना ठोका है. आरबीआई ने इस NBFC पर कुल 3.10 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है. कंपनी पर आरबीआई ने फेयर प्रैक्टिस कोड से जुड़े कुछ नियमों का पालन नहीं करने के कारण यह पेनल्टी लगाई है. रिजर्व बैंक ने इस बारे में कहा कि कंपनी पर रेगुलेटरी कारणों से कार्रवाई की गई है. इस जुर्माने का ग्राहकों पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा.

लोन की शर्तें ठीक से नहीं समझाने का आरोप

रिजर्व बैंक ने बयान में कहा कि हीरो फिनकॉर्प ने अपने ग्राहकों को उनकी लोकल भाषा में लिखित तौर पर कर्ज के नियम और शर्तों को नहीं समझाया. आरबीआई के नियमों के अनुसार किसी भी बैंक और NBFC को किसी भी ग्राहक को लोन देने के लिए लोकल भाषा में लिखित तौर पर सभी नियमों को समझाना आवश्यक है. कंपनी के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद आरबीआई ने 31 मार्च 2023 को कंपनी का निरीक्षण किया था.

रिजर्व बैंक ने कंपनी के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद पहले उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया था, लेकिन आरबीआई कंपनी के जवाब से संतुष्ट नहीं हो पाया. उसके बाद केंद्रीय बैंक ने इस NBFC पर 3.10 लाख रुपये का जुर्माना ठोका.

क्या करती है हीरो फिनकॉर्प?

हीरो फिनकॉर्प टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की वित्तीय कंपनी है, जो ग्राहकों को कई तरह की वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी टू व्हीलर फाइनेंस से लेकर घर खरीदने, एजुकेशन लोन और SME के लिए लोन प्रदान करती है. कंपनी के देशभर में अलग-अलग शहरों में हजारों ब्रांचेज हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्द ही अपना 4000 करोड़ रुपये से अधिक का आईपीओ ला सकती है. 

ये भी पढ़ें-

Stock Fraud: शेयर बाजार में बढ़ गए फ्रॉड, बेंगलुरु वालों को 4 महीने में लगा 200 करोड़ का चूना



Source


Share

Related post

डिजिटल ट्रांजैक्शन से गंदे नोटों पर लगाम, चार महीने में इतने अरब करेंसी हुई चलन से बाहर

डिजिटल ट्रांजैक्शन से गंदे नोटों पर लगाम, चार…

Share Digital Transactions: देश में डिजिटल क्रांति और यूपीआई लेन-देन में आई तेज़ी ने न केवल नकद लेन-देन…
क्या आपको भी नहीं खबर बैंक में जमा पैसों की? 67000 करोड़ की अनक्लेम्ड डिपॉजिट अब RBI के पास

क्या आपको भी नहीं खबर बैंक में जमा…

Share Bank Unclaimed Deposit: देश के बैंकों में 30 जून 2025 तक ‘अनक्लेम्ड डिपॉजिट’ यानी बिना दावा की…
SGB 2017-18 Series II Matures On July 28; Investors To Get 250% Return

SGB 2017-18 Series II Matures On July 28;…

Share Last Updated:July 27, 2025, 16:32 IST The RBI set the final redemption price for the Sovereign Gold…