• January 19, 2024

रिजर्व बैंक ने इन पांच बैंकों पर लगाया लाखों का जुर्माना, जानें ग्राहकों पर कितना पड़ेगा असर

रिजर्व बैंक ने इन पांच बैंकों पर लगाया लाखों का जुर्माना, जानें ग्राहकों पर कितना पड़ेगा असर
Share

RBI Action on Banks: भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई बैंकों के कामकाज के तरीकों पर नजर रखता है और अगर बैंक नियमों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं उन पर कार्रवाई करता है. गुरुवार 18 जनवरी 2024 को केंद्रीय बैंक ने पांच सहकारी बैंकों पर कार्रवाई करते हुए लाखों का जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने यह कदम इनके द्वारा नियमों की अनदेखी करने के मामले में उठाया है. जिन को-ऑपरेटिव बैंकों पर कार्रवाई की गई है, उनमें  NKGSB को ऑपरेटिव बैंक, मुंबई स्थित न्यू इंडिया को ऑपरेटिव बैंक, गुजरात के मेहसाणा नागरिक को ऑपरेटिव बैंक और गुजरात के ही द पाटडी नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड का नाम शामिल है.

NKGSB को ऑपरेटिव बैंक पर लगा 50 लाख रुपये का जुर्माना

NKGSB को ऑपरेटिव बैंक पर रिजर्व बैंक ने पूरे 50 लाख रुपये का तगड़ा जुर्माना ठोका है. मामले पर जानकारी देते हुए आरबीआई ने बताया कि बैंक ने चालू खाता खोलते वक्त आरबीआई के नियमों का पालन नहीं किया और अकाउंट में ग्राहकों को लेनदेन की परमिशन दे दी थी. आरबीआई ने अपनी जांच के बाद बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसमें बैंक के द्वारा दी गई सफाई से संतुष्ट न होने की स्थिति में आरबीआई ने  NKGSB को ऑपरेटिव बैंक पर पूरे 50 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है.

अन्य बैंकों पर इस कारण लगाया गया जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक ने मुंबई के न्यू इंडिया को ऑपरेटिव बैंक पर पूरे 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. बैंक पर कार्रवाई दान दिए गए पैसों में आरबीआई द्वारा बनाए गए नियमों का पालन न करने के कारण की गई है. आरबीआई द्वारा की गई जांच में यह पता चला है कि वित्त वर्ष 2020-21 में बैंक ने प्रॉफिट में से डोनेशन देते वक्त आरबीआई के नियमों का पालन ठीक से नहीं किया था. इसके अलावा लोन और एडवांस देते वक्त नियमों के उल्लंघन के मामले में आरबीआई ने गुजरात के मेहसाणा नागरिक को ऑपरेटिव बैंक पर 7 लाख रुपये का पेनाल्टी लगाई है. वहीं अन्य नियमों की अनदेखी के कारण द पाटडी नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड और मेहसाणा नागरिक को ऑपरेटिव बैंक पर कार्रवाई की गई है.

ग्राहकों पर पड़ेगा कितना असर

आरबीआई द्वारा इन पांच बैंकों पर लगाए गए मौद्रिक जुर्माने का असर बैंक के ग्राहकों पर बिलकुल भी नहीं पड़ने वाला है. यह जुर्माना बैंकों के ऑपरेशन से जुड़े कार्यों पर लगाया गया है और इससे उनकी सर्विस पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा. बैंक सामान्य रूप से कामकाज करते रहेंगे. 

ये भी पढ़ें-

Amazon Layoffs: नहीं रुक रहा छंटनी का सिलसिला! अमेजन ने प्राइम यूनिट के 5 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला



Source


Share

Related post

क्या आपको भी नहीं खबर बैंक में जमा पैसों की? 67000 करोड़ की अनक्लेम्ड डिपॉजिट अब RBI के पास

क्या आपको भी नहीं खबर बैंक में जमा…

Share Bank Unclaimed Deposit: देश के बैंकों में 30 जून 2025 तक ‘अनक्लेम्ड डिपॉजिट’ यानी बिना दावा की…
SGB 2017-18 Series II Matures On July 28; Investors To Get 250% Return

SGB 2017-18 Series II Matures On July 28;…

Share Last Updated:July 27, 2025, 16:32 IST The RBI set the final redemption price for the Sovereign Gold…
सस्ता होने वाला है होम लोन, RBI फिर से कर सकता है रेपो रेट में कटौती; रिपोर्ट में किया गया दावा

सस्ता होने वाला है होम लोन, RBI फिर…

Share RBI Repo Rate: अगर आप घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए खुशखरी है.…