• August 10, 2023

RBI Policy: रिजर्व बैंक आज करेगा MPC के फैसलों का एलान, रेपो रेट में बदलाव की संभावना नहीं

RBI Policy: रिजर्व बैंक आज करेगा MPC के फैसलों का एलान, रेपो रेट में बदलाव की संभावना नहीं
Share

RBI MPC Meeting Results Today: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आज मौद्रिक नीति समिति की बैठक में लिए गए फैसलों का एलान करेगा. RBI की तीन दिवसीय एमपीसी की बैठक 8 अगस्त से शुरू हुई थी और आज 10 अगस्त को खत्म होगी. आज आरबीआई की बैठक के एलानों से इस बात का पता चल जाएगा कि केंद्रीय बैंक देश में ब्याज निर्धारित करने वाली नीतिगत दरों में बदलाव करता है या नहीं बढ़ाता है.

बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर आरबीआई देगा ध्यान

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति के सदस्यों के फैसलों के बारे में जानकारी देंगे. लगभग सभी आर्थिक जानकारों का मानना है कि आरबीआई की ओर से वित्त वर्ष 2023-24 की इस तीसरी मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रेपो रेट में चेंज नहीं होने वाला है. देश में बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर भी आरबीआई गवर्नर ध्यान देंगे और इसके अनुसार फैसला लेंगे. 

रेपो रेट में बदलाव की संभावना नहीं

ज्यादातर वित्तीय जानकारों का मानना है कि आरबीआई रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करेगा और इसे मौजूदा 6.5 फीसदी की दर पर बरकरार रखेगा. देश में महंगाई एक चुनौती बन रही है और जीडीपी ग्रोथ के लिए ये कारण कुछ बाधा बन सकता है, इस विषय को आरबीआई गवर्नर ध्यान में रखेंगे और अपना निर्णय सुनाएंगे.

वित्त वर्ष 2022-23 में 2.5 फीसदी बढ़ा रेपो रेट

वित्त वर्ष 2023 यानी पिछले वित्त वर्ष में आरबीआई ने कुल छह बार में रेपो रेट को 2.5 फीसदी बढ़ा दिया था और इसे 4 फीसदी से बढ़ाकर 6.5 फीसदी पर ले आया था. इस वित्तीय वर्ष की पहली दो क्रेडिट पॉलिसी में आरबीआई ने ब्याज की दरों में कोई चेंज नहीं किया. अप्रैल और जून 2023 में ये रेपो रेट बरकरार रखे गए हैं.

आपकी ईएमआई पर नहीं पड़ेगा असर

अगर आरबीआई दरों में बदलाव नहीं करता है तो बैंकों के पास भी अपने लोन की दरों को बढ़ाने के लिए ये कारण नहीं रहेगा कि उन्हें महंगा कर्ज मिल रहा है. दरअसल रेपो रेट वो दरें हैं जिस पर आरबीआई बैंकों को कर्ज देता है. दरों में बदलाव ना होने से आपके लोन की ईएमआई बढ़ने की आशंका से राहत मिल सकती है.

ये भी पढ़ें

Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम लुढ़के, जयपुर, नोएडा जैसे कई शहरों में कम हुए पेट्रोल-डीजल के रेट्स, जानें



Source


Share

Related post

सस्ता होने वाला है होम लोन, RBI फिर से कर सकता है रेपो रेट में कटौती; रिपोर्ट में किया गया दावा

सस्ता होने वाला है होम लोन, RBI फिर…

Share RBI Repo Rate: अगर आप घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए खुशखरी है.…
Bank Holiday Today: Banks To Be Closed In This State Today; Check State-Wise List

Bank Holiday Today: Banks To Be Closed In…

Share Last Updated:June 30, 2025, 09:09 IST The Reserve Bank of India and state governments prepare a list…
RBI MPC Meeting Outcome Tomorrow: Rate Cut Likely On Friday, What Should Investors Do?

RBI MPC Meeting Outcome Tomorrow: Rate Cut Likely…

Share Last Updated:June 05, 2025, 12:34 IST RBI MPC Meeting June 2025: Most industry leaders expect a 25…