• December 24, 2025

RCB के खिलाड़ी पर लगा डाक्यूमेंट्स में हेराफेरी का आरोप, BCCI से की गई शिकायत; जानें पूरा मामला

RCB के खिलाड़ी पर लगा डाक्यूमेंट्स में हेराफेरी का आरोप, BCCI से की गई शिकायत; जानें पूरा मामला
Share

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2026 ऑक्शन में लेफ्ट आर्म स्पिनर सात्विक देसवाल को उनके बेस प्राइस 30 लाख रूपये में खरीदा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में पुदुचेरी नेटिव क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन ने BCCI की एंटी-करप्शन यूनिट को एक पत्र लिखकर सात्विक पर डाक्यूमेंट्स में हेराफेरी का आरोप लगाया है.

रिपोर्ट के अनुसार पत्र में आरोप लगाया गया है कि सात्विक देसवाल ने पुदुचेरी क्रिकेट टीम के लिए खेलने के लिए अपने डॉक्यूमेंट्स में हेराफेरी की है. हालांकि रिपोर्ट में ये नहीं लिखा गया कि ये वही क्रिकेटर है, जिन्हे आरसीबी ने खरीदा है लेकिन आरसीबी ने पुदुचेरी के ही सात्विक देसवाल को 30 लाख रूपये में खरीदा है, जो नेट गेंदबाज के रूप में टीम के साथ पहले रह चुके हैं.

खिलाड़ी पर लगे डाक्यूमेंट्स में हेराफेरी के आरोप!

रिपोर्ट के अनुसार शिकायत वाले ईमेल में लिखा गया, “हमें BCCI की एंटी-करप्शन यूनिट को सात्विक देसवाल द्वारा पुदुचेरी टीम के लिए क्वालिफाई करने और खेलने के लिए जाली डॉक्यूमेंट्स के इस्तेमाल के बारे में औपचारिक शिकायत किए हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है. आपके ध्यान में लाने के बावजूद, हम देखते हैं कि कई प्लेयर्स कथित तौर पर इसी तरह के तरीकों का इस्तेमाल करके पुदुचेरी के लिए मैचों में हिस्सा ले रहे हैं. इससे एलिजिबिलिटी वेरिफिकेशन प्रोसेस की ईमानदारी और अब तक की गई सुधारात्मक कार्रवाई की इफेक्टिवनेस पर गंभीर सवाल उठते हैं, अगर कोई कार्रवाई की भी गई है.”

रिपोर्ट के अनुसार ईमेल में आगे लिखा गया, “BCCI ACU से हम गुजारिश करते हैं कि शिकायत की तुरंत समीक्षा करें और हमें इस मामले की कार्यवाई के बारे में बताएं. हमारा मानना ​​है कि एसीयू की जिम्मेदारी है कि वो मिली शिकायतों को स्वीकार करे और जांच के नतीजे या प्रगति के बारे में बताए.’ हम इस हफ्ते के आखिर तक आपके जवाब का इंतज़ार करेंगे. बीसीसीई एसीयू से किसी भी जवाब या सफाई के अभाव में, हम इस मुद्दे को उचित मीडिया चैनलों के जरिये जनता की जानकारी के लिए आगे बढ़ाने के लिए मजबूर होंगे.”

सात्विक देसवाल पर क्या है आरोप?

सात्विक 18 साल के लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाज हैं. रिपोर्ट के अनुसार शिकायत में कहा गया है कि वे कम से कम एक साल के लिए पुदुचेरी का निवासी और बोनाफाइड’ होने की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा नहीं करता है. यह भी आरोप लगाया गया कि सात्विक 10 अगस्त 2025 तक हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन लीग में खेला था.

‘झूठे हैं आरोप’

रिपोर्ट में क्रिकेट एसोसिएशन पुदुचेरी के पूर्व अध्यक्ष पी दामोदरन के हवाले से इन आरोपों को खारिज किया गया. न्यूज 24 की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने ‘रेवस्पोर्ट्स’ से बात करते हुए कहा, “ये पूरी तरह से झूठी कहानी है, हम उन पर (पुदुचेरी नेटिव क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन) पर 50 करोड़ रुपये का मुकदमा करेंगे. हमारे वकील उनके खिलाफ केस की तैयारी कर रहे हैं.”



Source


Share

Related post

‘ईशान-वाशिंगटन की जगह…’, T20 World Cup के लिए चुने गए भारतीय स्क्वाड पर दिग्गज ने उठाया सवाल

‘ईशान-वाशिंगटन की जगह…’, T20 World Cup के लिए…

Share टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी…
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इस दिन होगा भारतीय टीम का ऐलान, इन 15 को मिल सकता है मौका

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इस दिन…

Share टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत की सिर्फ एक टी20 सीरीज और बची हुई है. शुक्रवार…
‘Dense smog… AQI 411, no cricket possible’: Shashi Tharoor’s stinging post after Lucknow T20I is lost to ‘excessive fog’ | Cricket News – The Times of India

‘Dense smog… AQI 411, no cricket possible’: Shashi…

Share Hardik Pandya and Gautam Gambhir at Lucknow’s Ekana Cricket Stadium. (Image: Sunil Kumar/TNN) NEW DELHI: The fourth…