• May 20, 2024

‘स्ट्रगल’ की कहानी बताते रो पड़ा RCB स्टार, वीडियो आपको भी कर देगा इमोशनल

‘स्ट्रगल’ की कहानी बताते रो पड़ा RCB स्टार, वीडियो आपको भी कर देगा इमोशनल
Share

Swapnil Singh Emotional Struggle Story: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2024 उतार-चढ़ाव वाला सीज़न रहा. टीम ने सीज़न के शुरुआती 8 मैचों में सिर्फ 1 जीत दर्जी की थी. लेकिन फिर अगले 6 मैचों में लगातार जीत हासिल कर बेंगलुरु ने प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई किया. अब क्वालीफिकेशन के बाद आरसीबी के स्टार स्पिनर स्वप्निल सिंह अपनी संघर्ष की कहानी बताते हुए रो पड़े. स्वप्निल ने बताया कि उन्होंने विराट कोहली के साथ अंडर-19 खेला और वह पहले किंग कोहली के साथ रूम भी शेयर कर चुके हैं. 

स्वप्निल ने अपनी कहानी में बताया कि कैसे आरसीबी ने उन्हें आखिरी राउंड में सिलेक्ट किया था. उन्होंने कहा, “आईपीएल ऑक्शन के दौरान, मैं रणजी ट्रॉफी के लिए ट्रेवल कर रहा था. जब मैंने देखा कि कुछ नहीं हुआ. मुझे नहीं चुना गया. आखिरी राउंड चल रहा था. मुझे लगा कि मेरा कोई चांस नहीं है. यह खत्म हो गया. शुक्रिया. लेकिन मेरी फैमिली ने मुझे कॉल किया और बताया कि आरसीबी ने मुझे चुन लिया है और मैं इमोशनल हो गया.” इतना कहते ही स्वप्निल के आंखों में आंसू आ गए.

उन्होंने अपनी कहानी में बताया कि कैसे उनके पिता ने उनके क्रिकेट के लिए लखनऊ छोड़ दिया. स्वप्निल ने बताया, “मेरे पहले कोच मेरे पिता थे. मैं अपने पिता की वजह से ही आज क्रिकेट खेल रहा हूं. उनके अंदर मुझे खिलाने का जुनून बहुत पहले से था. जब मैं छठी क्लास में था, तब हम सिर्फ खेलने के लिए बड़ौदा शिफ्ट हुए. लेकिन हमारा सबकुछ लखनऊ में था.”

आगे आईपीएल को लेकर स्वप्निल ने बताया, “मुझे सबसे पहले 2008 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने चुना था. सचिन सर हमारे लिए तो भगवान ही रहे, जब उनको पहली बार देखा, बातचीत की, तो बहुत अच्छा लगा.”

उन्होंने आगे बताया, “पंजाब से खेलते हुए माही भाई टीम के खिलाफ डेब्यू हुआ था. मैक्सवेल कप्तान था. मैंने सिर्फ एक ही विकेट लिया था डेब्यू में, वो भी माही भाई का था. उन्हें मैंने कॉटन  बोल्ड किया था.” यहां देखिए स्वप्निल की कहानी की पूरी वीडियो…

आईपीएल 2024 में ऐसा रहा स्वप्निल का प्रदर्शन

स्वप्निल सिंह ने आईपीएल 2024 में बेंगलुरु के लिए 6 मैच खेले. इन मैचों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 19 की औसत से 6 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 8.77 की इकॉनमी से रन खर्चे. इसके अलावा बैटिंग में 28 रन स्कोर किए. 

 

ये भी पढे़ं…

IPL 2024: धोनी का होगा ये आखिरी सीजन? हेडन ने माही के भविष्य पर दिया बड़ा बयान




Source


Share

Related post

RCB का साथ छूटने से भावुक हुए मोहम्मद सिराज, इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा खास मैसेज 

RCB का साथ छूटने से भावुक हुए मोहम्मद…

Share Mohammed Siraj Emotional Video For RCB: मोहम्मद सिराज आईपीएल 2025 में आरसीबी नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस के…
IPL auction drama: Confusion between RCB and DC for Swastik Chikara bid | Cricket News – Times of India

IPL auction drama: Confusion between RCB and DC…

Share NEW DELHI: The drama unfolded on the second day of the IPL 2025 mega auction when Delhi…
IPL 2025 Mega Auction: Teams Spend Rs 639.15 Crore; Rishabh Pant Most Expensive Buy, Vaibhav Suryavanshi, 13, Youngest | Cricket News

IPL 2025 Mega Auction: Teams Spend Rs 639.15…

Share IPL 2025 Auction LIVE: Squad round-up! CSK – 25 players (7 overseas) Purse left: Rs 0.05 cr Most…