• April 10, 2025

दिल्ली-RCB में टेबल टॉपर बनने की जंग, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन समेत स

दिल्ली-RCB में टेबल टॉपर बनने की जंग, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन समेत स
Share

RCB vs DC Prediction: IPL 2025 का 24वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स (Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा. ये दोनों ही टीम अभी पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) के टॉप-4 में मौजूद हैं. एक तरफ दिल्ली 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, वहीं RCB भी इतने ही अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है. एक तरफ दिल्ली जीत की हैट्रिक लगा चुकी है, वहीं बेंगलुरु भी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. तो आइए जानते हैं कि दिल्ली-बेंगलुरु मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (RCB vs DC Playing XI) कैसी दिख सकती है और आज किसे जीत मिल सकती है?

RCB vs DC: पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु और दिल्ली का यह मैच एमचिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए मददगार रहती है. हालांकि दूसरी पारी में गेंदबाजों को मदद मिलती रही है. यहां पहली पारी में औसत स्कोर 202 रन रहा है, वहीं सभी मुकाबलों को मिलाकर देखा जाए तो यहां औसत स्कोर 192 रन रहा है. संभावनाएं अधिक होंगी कि टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बैटिंग करके टारगेट को डिफेंड करना चाहेगी.

RCB vs DC: मैच प्रिडक्शन

अब तक IPL के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स कुल 30 बार आमने-सामने आई हैं. इस राइवलरी में RCB का दबदबा रहा है क्योंकि उसने 19 मुकाबलों में विजय प्राप्त की है जबकि दिल्ली सिर्फ 11 मौकों पर जीत दर्ज कर पाई है. यह भी गौर करने वाला तथ्य है कि पिछले 6 मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स केवल एक बार RCB को हरा पाई है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर दोनों टीमों के 12 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 7 बार RCB जीती है, 4 बार दिल्ली ने बाजी मारी और इस मैदान पर उनका एक मैच रद्द रहा था. आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि बेंगलुरु का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है.

RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा

यह भी पढ़ें:

IPL 2025: अंपायर से भिड़े रियान पराग, बीच मैदान में हो गया बवाल; मैदान पर जो हुआ देख दंग रह जाएंगे आप



Source


Share

Related post

IPL 2025 Points Table, Orange Cap, Purple Cap: X-Factor Will Jacks Comes Good As Mumbai Indians Down SunRisers Hyderabad | Cricket News

IPL 2025 Points Table, Orange Cap, Purple Cap:…

Share A sprightly Mumbai Indians continued their ascent in the Indian Premier League with a four-wicket…
Varun Chakravarthy weighs in on controversial no-ball during MI vs SRH match | Cricket News – The Times of India

Varun Chakravarthy weighs in on controversial no-ball during…

Share Ryan Rickelton was given not out as the third umpire found that wicketkeeper Heinrich Klaasen had his…
जोफ्रा आर्चर को छोड़कर संदीप शर्मा को सुपर ओवर में क्यों मिली गेंदबाजी? नीतीश राणा ने दिया जवाब

जोफ्रा आर्चर को छोड़कर संदीप शर्मा को सुपर…

Share आईपीएल 2025 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ. जहां दिल्ली ने…