• March 18, 2023

WPL 2023: आज गुजरात जायंट्स से भिड़ेगी आरसीबी, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच

WPL 2023: आज गुजरात जायंट्स से भिड़ेगी आरसीबी, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच
Share

Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Giants: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का 16वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स की महिला टीमों के बीच आज (18 मार्च) खेला जाएगा. पिछले मुकाबले में यूपी वारियर्स पर जीत दर्ज करने के बाद आरसीबी की टीम के हौसले बुलंद है. अगर बैंगलोर को प्लेऑंफ की रेस में बने रहना है तो उसे शेष मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे.

गुजरात जायंट्स के खिलाफ जब स्मृति मंधाना की टीम मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा जीत का होगा. जबकि स्नेह राणा की टीम इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद और पुख्ता करना चाहेगी. आइए आपको बताते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण कब-कहां और कैसे देख सकते हैं?

1. कब खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-गुजरात जायंट्स की महिला टीमों के बीच मुकाबला?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स की महिला टीमों के बीच 18 मार्च को मैच खेला जाएगा.

2. कहां पर खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-गुजरात जायंट्स की महिला टीमों के बीच मैच?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स की महिला टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.

3. भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-गुजरात जायंट्स की महिला टीमों के बीच मुकाबला?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स की महिला टीमों के बीच खेला जाने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. वहीं मैच से आधा घंटा पहले यानी 7 बजे टॉस होगा.

4. किस चैनल पर देख सकेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-गुजरात जायंट्स की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. इसके अलावा जियो सिनेमा (Jio Cenema) एप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है. मैच की पल-पल की अपडेट्स https://www.abplive.com/ पर भी उपलब्ध रहेगी. 

आरसीबी और गुजरात जायंट्स की महिला टीम

आरसीबी की टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), कनिका आहूजा, शोभना आशा, एरिन बर्न्स, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष, दिशा कासत, पूनम खेमनार, हीथर नाइट, श्रेयंका पाटिल, सहाना पवार, एसिल पैरी, प्रीती बोस रेणुका सिंह, इंद्राणी रॉय, मेगन शूट, डेन वान नाइकर्क, कोमल जंजाड.

गुजरात जायंट्स की महिला टीम: स्नेह राणा (कप्तान), अश्विनी कुमारी, हरलीन देओल, सोफिया डंकले, हर्ली गाला, एशले गार्डनर, किम गार्थ, दयालन हेमलता, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, सबभिनेनी मेघना, मोनिका पटेल, शबनम एमडी, परुणिका सिसोसिया, अनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा, जॉर्जिया वेयरहम, लौरा वॉल्वार्ट.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान?

 



Source


Share

Related post

स्मृति मंधाना ने राजकोट में किया चमत्कार! 70 गेंदों में शतक लगाकर कैसे कर ली कोहली की बराबरी

स्मृति मंधाना ने राजकोट में किया चमत्कार! 70…

Share Smriti Mandhana Equal Virat Kohli Record: स्मृति मंधाना ने राजकोट में भारत और आयरलैंड की महिला टीमों…
भारत ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को हराकर जीती सीरीज, स्मृति मंधाना-ऋचा घोष चमकीं

भारत ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को हराकर…

Share IND W vs WI W 3rd T20I Highlights: भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच तीन…
PKL 11: Haryana Steelers Down Puneri Paltan, Gujarat Giants Edge Out Bengal Warriors – News18

PKL 11: Haryana Steelers Down Puneri Paltan, Gujarat…

Share Last Updated:November 28, 2024, 00:03 IST The Steelers posted a 38-28 triumph over the Paltan as Shivam…