• July 20, 2024

कोच के बिना पेरिस ओलंपिक में जाने को मजबूर ये भारतीय एथलीट, जानें क्या है मामला

कोच के बिना पेरिस ओलंपिक में जाने को मजबूर ये भारतीय एथलीट, जानें क्या है मामला
Share

Reetika Hooda Struggle to Get Visa for Coach: पेरिस ओलंपिक 2024 में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है. ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है. इसके लिए भारतीय एथलीट पेरिस रवाना होने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन भारतीय महिला पहलवान रितिका हुड्डा के साथ ऐसा लग रहा है कि जैसे वह अपने कोच को अपने साथ नहीं ले जा पाएंगी. ऐसा इसलिए क्योंकि रितिका हुड्डा के कोच मंदीप को सपोर्ट स्टाफ की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. जिसकी वजह से उन्हें वीजा नहीं मिल पा रहा है. अब रितिका हुड्डा अपने कोच के वीजा के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) से गुहार लगा रही हैं.

23 साल से कम उम्र के पहलवानों में विश्व चैंपियन रह चुकीं रेतिका ने मई में ही आईओए से गुजारिश की थी कि उनके कोच और फिजियोथेरेपिस्ट को उनके साथ पेरिस ओलंपिक में जाने दिया जाए. जून में उन्होंने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) से भी यही दरखास्त की थी. मजेदार बात ये है कि बाकी पहलवानों को उनके कोच के साथ जाने की अनुमति मिल गई है, लेकिन सिर्फ रेतिका को ही ये मंजूरी नहीं मिली.

रेतिका ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा, “मुझे ये जानकर हैरानी हुई कि सभी को अपने निजी कोच के साथ जाने की इजाजत दे दी गई है. अंतिम पंघाल को तो दोनों ही कोच साथ ले जाने की मंजूरी मिल गई, लेकिन मुझे एक भी नहीं दिया गया.”

उन्होंने आगे कहा, “जब मैंने आवेदन किया था, तो कुछ दिनों बाद ही मुझसे कहा गया कि किसी को भी निजी कोच के साथ जाने की अनुमति नहीं है, लेकिन अब देख रही हूं कि सिर्फ मुझे छोड़कर बाकी सभी को इजाजत दे दी गई है.”

आपको बता दें कि विनेश फोगाट के साथ उनके बेल्जियन कोच वोलर एकोस रहेंगे, अंतिम के अभियान की देखरेख उनके कोच भगत सिंह और विकास करेंगे, जो उनके स्पैरिंग पार्टनर के तौर पर भी यात्रा करेंगे. अंशी मलिक के साथ उनके पिता धर्मवीर कोच के रूप में जाएंगे और निशा दहिया अमीर के साथ यात्रा करेंगी. पुरुषों में अकेले पहलवान अमन सहरावत को पेरिस में अली शबानोव का साथ मिलेगा, जहां कुश्ती प्रतियोगिता 5 अगस्त से शुरू हो रही है.

यह भी पढ़ें:
Melbourne Olympics 1956 Football: मेडल की दहलीज पर टूटे थे भारतीय फुटबॉल टीम के सपने, मेलबर्न ओलंपिक 1956 की वो दर्दनाक कहानी!



Source


Share

Related post

उर्वशी रौतेला ने इन 5 मौकों पर खुद बनवाया अपना मजाक, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग

उर्वशी रौतेला ने इन 5 मौकों पर खुद…

Share Urvashi Rautela Controversies: उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने नाम का मंदिर होने वाले बयान को लेकर जमकर…
Neeraj Chopra Opens Up About Six-Year-Long Ongoing Battle With Injury; Skeptical About Surgery – News18

Neeraj Chopra Opens Up About Six-Year-Long Ongoing Battle…

Share Last Updated:January 06, 2025, 12:00 IST Rumours were rife about Chopra’s battle with injury well before the…
Algerian Boxer Imane Khelif To Take Legal Action Over Leaked Medical Records Claiming Male Chromosomes – News18

Algerian Boxer Imane Khelif To Take Legal Action…

Share Last Updated:November 07, 2024, 00:05 IST The gender controversy ignited at the Paris Games in August when…