• October 28, 2023

RBI का बॉन्ड दे रहा तगड़ा रिटर्न, सुरक्षित रहेगा पैसा; जानें कैसे करें निवेश

RBI का बॉन्ड दे रहा तगड़ा रिटर्न, सुरक्षित रहेगा पैसा; जानें कैसे करें निवेश
Share

अगर आप भी अपने सेविंग को निवेश करना चाहते हैं और किसी ऐसी प्लेटफॉर्म की तलाश कर रहे हैं, जहां आपका पैसा भी सिक्योर रहे और आप ज्यादा रिटर्न भी मिले तो आरबीआई का फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं. यहां कई बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट से भी ज्यादा रिटर्न मिल रहा है. आरबीआई का फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड का ब्याज 8.05 फीसदी है. निवेश करने से पहले इसके कुछ फीचर के बारे में जान लेना चाहिए. 

भारत सरकार की ओर से आरबीआई फ्लोटिंग रेट सेविंग बॉन्ड को जारी किया गया है. यह सात साल की मैच्योरिटी टाइम के साथ आता है. यह नॉन ट्रेडेड बॉन्ड है, जिसके तहत गारंटीड ब्याज मिलता है. इसके तहत ब्याज निश्चित नहीं होता है. यह केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली एक छोटी बचत योजना, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) की ब्याज दर से जुड़ा हुआ है. 

कैसे तय होता है इस बॉन्ड के तहत ब्याज

भारतीय रिजर्व बैंक के इस बॉन्ड के तहत ब्याज बदलता रहता है. हालांकि यह एक सिक्योर निवेश बॉन्ड है. इस बॉन्ड का ब्याज छोटी बचत योजना के ब्याज की तिमाही समीक्षा के आधार बॉन्ड का ब्याज तय किया जाता है. वहीं एनएससी से 0.35 फीसदी ज्यादा ब्याज इस बॉन्ड के तहत दिया जाता है. अगर छोटी बचत योजना का ब्याज बढ़ता है तो बॉन्ड का रिटर्न भी बढ़ेगा और छोटी बचत योजना का ब्याज घटेगा तो भी इसका रिटर्न कम होगा. बॉन्ड का ब्याज हर छह महीने के बाद चेंज होता है. 

कौन कर सकता है निवेश 

RBI फ्लोटिंग रेट्स सेविंग बॉन्ड्स 2020 (टैक्सेबल) में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. एनआरआई के लिए यह बॉन्ड स्कीम नहीं है. इसके कम से कम 1000 रुपये तक निवेश कर सकते हैं और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. 

आरबीआई रिटेल डायरेक्ट के तहत बॉन्ड में कैसे करें निवेश? 

निवेश करने के लिए आरबीआई के रिटेल डायरेक्ट पोर्टल के माध्यम से निवेशकों को सबसे पहले बॉन्ड लेज अकाउंट (BLA) खोलना होगा. इसे इलेक्ट्रॉनिक रूप में जारी किया जाएगा और निवेशक के बॉन्ड लेजर खाते में जमा किया जाएगा. आप इस बॉन्ड में नॉमिनी जोड़ सकते हैं. बॉन्ड में आप यूपीआई, नेट बैंकिंग और अन्य माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें 

Saving Account: खत्म हो जाएगी मिनिमम बैलेंस की टेंशन! सरकारी बैंक ने लाइफ टाइम जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलने का दिया मौका 



Source


Share

Related post

क्या आपको भी नहीं खबर बैंक में जमा पैसों की? 67000 करोड़ की अनक्लेम्ड डिपॉजिट अब RBI के पास

क्या आपको भी नहीं खबर बैंक में जमा…

Share Bank Unclaimed Deposit: देश के बैंकों में 30 जून 2025 तक ‘अनक्लेम्ड डिपॉजिट’ यानी बिना दावा की…
SGB 2017-18 Series II Matures On July 28; Investors To Get 250% Return

SGB 2017-18 Series II Matures On July 28;…

Share Last Updated:July 27, 2025, 16:32 IST The RBI set the final redemption price for the Sovereign Gold…
सस्ता होने वाला है होम लोन, RBI फिर से कर सकता है रेपो रेट में कटौती; रिपोर्ट में किया गया दावा

सस्ता होने वाला है होम लोन, RBI फिर…

Share RBI Repo Rate: अगर आप घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए खुशखरी है.…