• November 14, 2023

ड्रग्स केस में फंसने के बाद क्या रिया चक्रवर्ती को कास्ट करने से डरते हैं डायरेक्टर्स?

ड्रग्स केस में फंसने के बाद क्या रिया चक्रवर्ती को कास्ट करने से डरते हैं डायरेक्टर्स?
Share

Rhea Chakraborty: सुशांत सिंह ड्रग्स केस में जेल जा चुकीं उनकी गर्लफ्रेंड बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के लिए साल 2020 बेहद बुरा साबित हुआ. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक्ट्रेस की जिंदगी तहस-नहस हो गई थी. उस समय रिया को कई सारी मुश्किलों का समाना करना पड़ा था.

क्या रिया चक्रवर्ती को कास्ट करने से डारते हैं डायरेक्टर्स?
दरअसल, उनपर आरोप था कि वे सुशांत को ड्रग्स करवाती हैं. इस वजह से एक्ट्रेस लंबे समय तक विवादों से घिरी रहीं. वहीं सोशल मीडिया पर सुशातं के फैंस ने एक्ट्रेस को खूब खरी खोटी सुनाई थी. वहीं इन विवादों का असर एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ पर भी पड़ा है. इस बात का खुलासा खुद रिया चक्रवर्ती ने किया है. एक्ट्रेस को इंडस्ट्री ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. 

एक्ट्रेस का छलका दर्द
हाल ही में मिड डे को दिए एक इंटरव्यू के दौरान रिया चक्रवर्ती ने अपने डूबते करियर को लेकर खुलकत बात की है. उन्होंने कहा कि ‘लोग अब मुझे फिल्मों में लेने से डरते हैं. लेकिन मैं अब भी यही उम्मीद करती हूं कि सब जल्द से जल्द ठीक हो जाए.’ एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि ‘पहले के मुकाबले काफी चीजें बेहतर हो गई हैं सही बताऊं तो अब ट्रोल्स मुझे टार्गेट नहीं करते हैं.’


बता दें कि रिया हाल ही में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023′ का हिस्सा रह थीं. इस दैरान रिया ने बताया था कि वह अब ड्रग्स और सुसाइड पर बात करके तंग आ चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि ‘जो होगा जैसा भी होगा, अब सब एजेंसी तय करेगी. मुझे कानून पर पूरा भरोसा है. जब सही वक्त आएगा, तो वह अपना वर्डिक्ट देंगे.’ वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो बीते लंबे समय ले रिया फिल्मों में तो नजर नहीं आई हैं, लेकिन उन्होंने रियलिटी शो रोडिज में नजर आ चुकी हैं. इस शो में उन्होंने जज की कुर्सी संभाली थी.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Episode 30 Written Live Updates: अरुण के साथ झगड़े में अनुराग ने खोया आपा, बिग बॉस ने सभी घरवालों को दी सजा




Source


Share

Related post

पति जैकी भगनानी संग मालदीव पहुंचीं रकुल प्रीत सिंह, बीच से शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

पति जैकी भगनानी संग मालदीव पहुंचीं रकुल प्रीत…

Share Explained: देश के नए भूकंप के नक्शे से हड़कंप, 75% आबादी डेंजर जोन में, 200 साल से…
ब्लैक साड़ी, ओवरकोट और चश्मा… ‘गुस्ताख इश्क’ की स्क्रीनिंग में छाईं रेखा

ब्लैक साड़ी, ओवरकोट और चश्मा… ‘गुस्ताख इश्क’ की…

ShareGustaakh Ishq Screening: ब्लैक साड़ी, ओवरकोट और आंखों पर चश्मा… ‘गुस्ताख इश्क’ की स्क्रीनिंग में रेखा का दिखा…
मानहानि मामले में समीर वानखेड़े बोले बदनाम किया, नेटफ्लिक्स ने कहा – ‘जनता सब जानती है’

मानहानि मामले में समीर वानखेड़े बोले बदनाम किया,…

Share दिल्ली हाई कोर्ट में नेटफ्लिक्स ने आईआरएस अफसर समीर वानखेड़े द्वारा दायर मानहानि मुकदमे का जोरदार विरोध…