• July 24, 2025

ऋषभ पंत पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर, मेडिकल रिपोर्ट में फ्रैक्चर की पुष्टि

ऋषभ पंत पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर, मेडिकल रिपोर्ट में फ्रैक्चर की पुष्टि
Share

ऋषभ पंत की उंगली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें ठीक होने में 2 महीने का समय लगेगा. इसका मतलब इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से पंत बाहर हो गए हैं. उन्हें मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन दाएं पैर की उंगली में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से मैदान के बाहर ले जाया गया. उनका स्कैन हुआ था.

ऋषभ पंत चौथे टेस्ट के पहले दिन चोटिल हुए थे. क्रिस वोक्स द्वारा डाले गए 68वें ओवर में रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश कर रहे पंत के दाएं पैर के जूते में गेंद सीधा आकर लगी थी. इसके बाद वह काफी दर्द में थे, उनके खून भी आ रहा था और सूजन भी आ गई थी. इसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से मैदान के बाहर ले जाया गया. क्योंकि पंत चल नहीं पा रहे थे.

ऋषभ पंत की स्कैन रिपोर्ट में क्या आया?

BCCI से जुड़े एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है. वह छह हफ़्तों तक मैदान से दूर रहेंगे. मेडिकल टीम यह देखने की कोशिश कर रही है कि क्या वह दर्द निवारक दवा लेकर फिर से बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. हालांकि, उन्हें चलने के लिए अभी भी सहारे की ज़रूरत है और उनकी बल्लेबाजी की संभावना बहुत कम दिख रही है.”

ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट कौन?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया कि पांचवे टेस्ट के लिए ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन को स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच ‘द ओवल’ में खेला जाएगा.

भारत के लिए चौथा टेस्ट ‘करो या मरो’ जैसा

भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. टॉस जीतकर बेन स्टोक्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की. राहुल 46 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हुए, इसके बाद जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 58 रन के स्कोर पर लियाम डॉसन की गेंद पर कैच आउट हुए.

कप्तान शुभमन गिल 12 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार बने, इसके बाद भारत को बड़ा झटका लगा जब ऋषभ पंत के दाएं पैर की उंगली में चोट लगी. उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर जाना पड़ा, इसके बाद साईं सुदर्शन ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया. वह 61 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हुए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 264 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा (16) और शार्दुल ठाकुर (16) आज भारतीय पारी को आगे बढ़ाएंगे.




Source


Share

Related post

T20 World Cup squad: ‘Very happy’ Ishan Kishan reacts to India recall as Shubman Gill misses out | Cricket News – The Times of India

T20 World Cup squad: ‘Very happy’ Ishan Kishan…

Share Ishan Kishan, Shubman Gill NEW DELHI: India wicketkeeper-batter Ishan Kishan said he was pleased after being named…
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इस दिन होगा भारतीय टीम का ऐलान, इन 15 को मिल सकता है मौका

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इस दिन…

Share टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत की सिर्फ एक टी20 सीरीज और बची हुई है. शुक्रवार…
‘Dense smog… AQI 411, no cricket possible’: Shashi Tharoor’s stinging post after Lucknow T20I is lost to ‘excessive fog’ | Cricket News – The Times of India

‘Dense smog… AQI 411, no cricket possible’: Shashi…

Share Hardik Pandya and Gautam Gambhir at Lucknow’s Ekana Cricket Stadium. (Image: Sunil Kumar/TNN) NEW DELHI: The fourth…