• September 28, 2023

वर्ल्ड कप से पहले जमकर बोल रहा रोहित शर्मा का बल्ला, यह कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज

वर्ल्ड कप से पहले जमकर बोल रहा रोहित शर्मा का बल्ला, यह कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज
Share

Rohit Sharma Record In 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर 50 ओवर फॉर्मेट में बोलता दिख रहा है. रोहित इस साल अब तक 650 से अधिक रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 110 का देखने को मिला है. रोहित से अधिक के स्ट्राइक रेट से साल 2023 में जिम्बाब्वे टीम के खिलाड़ी सीन विलियम्स ने 720 रन वनडे फॉर्मेट में बनाए हैं. सीन विलियम्स का स्ट्राइक रेट 129.3 का रहा है.

भारतीय टीम के लिए साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने बल्ले से काफी अहम भूमिका अदा की थी. इस बार घरेलू जमीन पर होने वाले मेगा इवेंट में उनसे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद सभी फैंस को है. रोहित शर्मा ने अब तक इस साल 15 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 50.62 के औसत से 658 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतकीय और 1 शतकीय पारी भी खेली है.

हिटमैन के नाम से पहचाने जाने वाले रोहित का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में फिर से वही रूप सभी फैंस को देखने को मिला. ओपनिंग में साल 2023 में रोहित और गिल की जोड़ी ने अब तक टीम इंडिया को अधिकतर मैचों में अच्छी शुरुआत देने का काम किया. इससे मध्यक्रम पर दबाव काफी कम दिखाई दिया है.

वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान रोहित को दबाव से भी निपटना होगा

टीम इंडिया को साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है. रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान भी यह मेगा टूर्नामेंट काफी अहम साबित होने वाला है. इस दौरान उन्हें अपने बल्ले से जहां से सभी को जवाब देना होगा वहीं दबाव भरे मैचों में टीम को जीत दिलाने की दोहरी भूमिका भी उन्हें निभानी होगी. रोहित का वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 17 पारियों में 65.20 के औसत से 978 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं.

 

यह भी पढ़ें…

World Cup 2023: वर्ल्ड कप से ठीक पहले साउथ अफ्रीका को झटका, घर वापस लौटे कप्तान टेंबा बावुमा



Source


Share

Related post

2027, 2031 और 2035 का वर्ल्ड कप भी खेलेंगे रोहित शर्मा? स्टार गेंदबाज ने जो कहा वो जानना चाहिए

2027, 2031 और 2035 का वर्ल्ड कप भी…

Share Rohit Sharma 10 Years In ODI Cricket: भारत के स्टार प्लेयर रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप…
‘Tum log bahut bade log ho’: Rohit Sharma’s conversation at Mumbai airport goes viral | Cricket News – The Times of India

‘Tum log bahut bade log ho’: Rohit Sharma’s…

Share Rohit Sharma (Image credit: Instagram) NEW DELHI: Indian ODI captain Rohit Sharma shared a lighthearted moment with…
6 छक्के… रिंकू सिंह ने मचाया गदर, एशिया कप से पहले खेली विस्फोटक पारी

6 छक्के… रिंकू सिंह ने मचाया गदर, एशिया…

Share रिंकू सिंह एशिया कप के स्क्वाड में शामिल है, जो कुछ दिन में यूएई रवाना होने के…