• February 11, 2023

नागपुर मैच के दौरान रोहित शर्मा का अज़ीब वीडियो हुआ वायरल, देखें कैसे कैमरामैन ने किया परेशान

नागपुर मैच के दौरान रोहित शर्मा का अज़ीब वीडियो हुआ वायरल, देखें कैसे कैमरामैन ने किया परेशान
Share

Rohit Sharma India vs Australia: शनिवार को टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए एक और कदम आगे बढ़ा लिया है. भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों की करारी मात दी. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा को शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने की वजह से मैन ऑफ द मैच का रिवॉर्ड दिया गया. उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और अक्षर पटेल ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया.

मैच के दौरान हुई एक अज़ीब घटना

इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के इस मैच में बहुत सारे रिकॉर्ड बने और बहुत सारी ऐसी घटनाएं घटी, जिसकी चर्चाएं सोशल मीडिया पर हो रही है. ऐसी ही घटना आज ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 18वें ओवर के दौरान हुई. 17.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाकर खेल रही थी. उसके बिल्कुल अगली गेंद पर टीम इंडिया ने अश्विन की गेंद पर पीटर हैंड्सकॉब के लिए डीआरएस की अपील की.

डीआरएस कॉल के दौरान कैमरामैन ने रोहित शर्मा को कुछ देर तक लगातार कैप्चर किया और स्क्रीन पर दिखाया, जिससे रोहित थोड़े चिढ़ गए. उसके बाद रोहित यह बोलते हुए दिखे कि, “मेरे को क्या दिखा रहा है उधर दिखा न”. रोहित का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यहां तक की रोहित के रिएक्शन के बाद सूर्यकुमार यादव और अश्विन भी हंसते हुए नजर आ रहे हैं.

वायरल हुआ रोहित का वीडियो

रोहित के इस वीडियो पर फैन्स अलग-अलग तरीके के कमेंट्स के जरिए रिएक्ट कर रहे हैं. बहराल, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज के पहले मैच में बड़ी आसानी से हरा दिया है. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा कि, उन्होंने बिल्कुल उम्मीद नहीं की थी, मैच इतनी जल्दी खत्म हो जाएगा. 

रोहित ने कहा कि वह काफी ज्यादा प्रैक्टिस करके आए थे, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया को आउट करने के लिए काफी लंबी गेंदबाजी करनी पड़ेगी. टीम को बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि वो सिर्फ एक सेशन में ही ऑल आउट हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: अश्विन ने शानदार जीत के बाद लिया रोहित शर्मा का इंटरव्यू, पिच विवाद पर भी कप्तान ने दिया जवाब



Source


Share

Related post

भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी20 मैच, जानें पिच पर बैटिंग या बॉलिंग में कौन मारेगा बाजी?

भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी20 मैच, जानें पिच पर…

Share IND vs SA 1st T20 Pitch Report: भारतीय टीम न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद दक्षिण…
अब ‘हनुमान जी’ सहारे विराट कोहली, फैन ने भेंट की बहुत प्यारी तस्वीर; वीडियो हुआ वायरल

अब ‘हनुमान जी’ सहारे विराट कोहली, फैन ने…

Share Virat Kohli gift Hanuman Painting: विराट कोहली चाहे न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में ज्यादा रन…
‘Excuse’ Virat Kohli, Rohit Sharma Gave Agarkar Before Withdrawing From Duleep Trophy Participation | Cricket News

‘Excuse’ Virat Kohli, Rohit Sharma Gave Agarkar Before…

Share Team India’s catastrophic performance against New Zealand in the 3-match Test series against New Zealand…