• October 21, 2025

गुस्से से लाल हुए रोहित शर्मा, कप्तान शुभमन गिल को हजारों फैंस के सामने लगाई डांट, देखें वीडियो

गुस्से से लाल हुए रोहित शर्मा, कप्तान शुभमन गिल को हजारों फैंस के सामने लगाई डांट, देखें वीडियो
Share


टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलियाई टूर पर है, दोनों टीमों के बीच 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज शुरू हो चुकी है. पहला वनडे मैच भारतीय टीम 7 विकेट से हार गई थी. अब दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही है, जो रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग जोड़ी बनाकर खेल रहे हैं. इसी बीच एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें गिल पर रोहित शर्मा बुरी तरह भड़क उठे हैं.

रोहित शर्मा को आया गुस्सा

वायरल हो रहा ये वीडियो एक टी20 मैच का है, जिसमें भारत और अफगानिस्तान आमने-सामने हैं. दरअसल रोहित शर्मा उस मैच में रन आउट हो गए थे, लेकिन नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े शुभमन गिल भागे ही नहीं. रोहित ने इस मैच में 2 गेंद खेलीं और खाता तक नहीं खोल पाए. पवेलियन लौटते समय रोहित को शुभमन गिल पर गुस्सा करते देखा गया था.

पारी की दूसरी ही गेंद थी, जिसपर रोहित शर्मा ने मिड-ऑफ की तरफ ग्राउंडेड शॉट लगाया. बॉल मारने के बाद रोहित दौड़ पड़े थे, लेकिन गेंद को सीधे फील्डर के पास जाता देख गिल अपनी जगह से हिले ही नहीं. उन्होंने रोहित की तरफ रुकने का इशारा भी किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. हालांकि पहले प्रयास में गेंद फील्डर के हाथों से फिसल गई थी.

भारत जीता था मैच

अफगानिस्तान टीम ने साल 2024 में खेले गए उस टी20 मैच में पहले खेलते हुए 158 रन बनाए थे. उस मुकाबले में रोहित शर्मा बिना खाता खोले रन आउट हो गए थे, शुभमन गिल भी 23 रन बनाकर आउट हो गए थे. उस मुकाबले में शिवम दुबे के बल्ले ने आग उगली थी. दुबे ने 40 गेंद में नाबाद 60 रन की पारी खेली थी. वहीं जितेश शर्मा ने तूफानी अंदाज में 31 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें:

इन 5 क्रिकेटरों की टीम इंडिया में वापसी अब असंभव! लिस्ट में सभी स्टार खिलाड़ी शामिल




Source


Share

Related post

गेंदबाज को मार पड़ जाए तो क्या करना चाहिए? युवाओं के लिए विराट कोहली ने दिए सबसे बड़े टिप्स

गेंदबाज को मार पड़ जाए तो क्या करना…

Share भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे मैच वड़ोदरा में खेला जा रहा है. भारतीय खिलाड़ी अपनी तैयारियों को…
Big blow for India: Tilak Varma undergoes surgery, ruled out of New Zealand T20Is; T20 World Cup in doubt | Cricket News – The Times of India

Big blow for India: Tilak Varma undergoes surgery,…

Share MUMBAI: In a major blow to India with less than a month to go for the 2026…
बांग्लादेश नहीं जाएगी टीम इंडिया? शेड्यूल का हो चुका एलान, फिर भी खतरे में वनडे और टी20 सीरीज

बांग्लादेश नहीं जाएगी टीम इंडिया? शेड्यूल का हो…

Share बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भारतीय क्रिकेट टीम के बांग्लादेश दौरे के शेड्यूल का एलान कर चुका है. बांग्लादेश…