• November 2, 2023

IND vs SL: IND vs SL: सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद रोहित शर्मा ने बताया जीत का सीक्रेट; नॉकआउट

IND vs SL: IND vs SL: सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद रोहित शर्मा ने बताया जीत का सीक्रेट; नॉकआउट
Share

Rohit Sharma Reaction: भारत टीम ने श्रीलंका को 302 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इस तरह भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. बहरहाल, इस जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बात रखी. रोहित शर्मा ने यह जानकर बेहद खुश हूं कि अब हमलोग अधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. हमने चेन्नई में अपना पहला मुकाबला खेला, हमारी टीम के खिलाड़ियों ने लगातार शानदार खेल का नजारा पेश किया.

भारतीय कप्तान ने श्रीलंका को हराने के बाद क्या-क्या कहा?

रोहित शर्मा ने कहा कि जिस तरह हमारे खिलाड़ियों ने सातों मैचों में खेल दिखाया, वह काबिलेतारीफ है. सभी ने अपना 100 फीसदी दिया. इस मैच में हम पहले बल्लेबाजी कर अच्छा स्कोर बनाना चाहते थे. इस मैदान पर 35द रन अच्छा स्कोर है. हमारे बल्लेबाजों को क्रेडिट जाता है कि उन्होंने टीम का स्कोर 357 रनों तक पहुंचाया. इसके बाद हमारे गेंदबाजों ने बखूबी अपने काम को अंजाम दिया. श्रेयस अय्यर ने अच्छी बल्लेबाजी की, हम उनसे जिस तरह की बल्लेबाजी उम्मीद करते हैं, उन्होंने आज कर दिखाया.

इस तरह की गेंदबाजी देखना सुखद अहसास- रोहित शर्मा

इसके अलावा रोहित शर्मा ने भारतीय गेंदबाजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. रोहित शर्मा ने कहा कि मोहम्मद सिराज चुनौती के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. खासकर, जब वह नई गेंद से गेंदबाजी करते हैं, तो अलग गेंदबाज नजर आते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मैच के आज हमारे गेंदबाजों ने आज फिर अपनी शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. ऐसी गेंदबाजी गेखना सुखद अहसास है. मुझे भरोसा है कि आगामी मैचों में यह सिलसिला जारी रहेगा. 

भारत-साउथ अफ्रीका मैच पर रोहित शर्मा ने क्या कहा?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि साउथ अफ्रीकी टीम शानदार क्रिकेट खेल रही है, लेकिन हम भी अच्छी क्रिकेट खेल कर आ रहे हैं. मुझे लगता है कि यह फैंस के लिए बेहतरीन मुकाबला होने वाला है. कोलकाता के इडेन गार्डेन्स में फैंस मुकाबले को एंजॉय करेंगे. गौरतलब है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला 5 नवंबर को खेला जाना है. इसके बाद भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मुकाबला 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी.

ये भी पढ़ें-

IND vs SL Match Highlights: शमी और सिराज के तूफान में उड़ गए श्रीलंकाई बल्लेबाज, भारत 302 रन से मैच जीतकर सेमीफाइनल में

IND vs SL: कोहली-गिल की शानदार पारी, अय्यर ने आखिरी ओवरों में की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, श्रीलंका के सामने 358 रनों का लक्ष्य



Source


Share

Related post

Out of league! Shubman Gill is breaking records — even when Team India Test skipper not holding the bat | Cricket News – Times of India

Out of league! Shubman Gill is breaking records…

Share Shubman Gill (AP Photo/Jon Super) Shubman Gill has made history by becoming the first male cricketer to…
इन खिलाड़ियों ने अपने वनडे करियर में लगाए सबसे ज्यादा छक्के, देखिए पूरी लिस्ट

इन खिलाड़ियों ने अपने वनडे करियर में लगाए…

Share Most Sixes In ODI: वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज आक्रामकता के साथ खेलते हैं. इस फॉर्मेट में कई…
क्या ODI से रिटायर होंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा? BCCI का पहला रिएक्शन सामने आया

क्या ODI से रिटायर होंगे विराट कोहली और…

Share क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलियाई टूर के बाद रिटायर हो जाएंगे? फिलहाल भारतीय क्रिकेट फैंस…