- November 12, 2023
हिटमैन के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड, एक साल में जड़ डाले सबसे ज्यादा छक्के; इस दिग्गज को पछाड़ा
Most ODI Sixes In A Calendar Year: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड हाल ही में अपने नाम करने वाले हिटमैन रोहित शर्मा ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अब वह एक कैलेंडर ईयर में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने इस रेस में दिग्गज बल्लेबाज एबी डिवलियर्स को पछाड़ा है.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डिविलियर्स ने साल 2015 में वनडे मुकाबलों में 58 छक्के जमाए थे. पिछले 7 साल से यह रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज था. अब इस मामले में रोहित शर्मा टॉप पर आ गए हैं. रोहित शर्मा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जा रहे वर्ल्ड कप मुकाबले में जैसे ही अपनी पारी का पहला छ्क्का जड़ा तो वह डिविलियर्स से आगे हो गए.
रोहित शर्मा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय पारी के सातवें ओवर में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने एकरमैन की फुल आउटसाइड ऑफ गेंद को एक पैर पर बैठकर लॉन्ग ऑन की तरफ उछाल दिया. गेंद स्टेडियम के सेंकड टियर में जाकर गिरी. यह छक्का 92 मीटर लंबा रहा.
एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले कप्तान
रोहित ने इस छक्के के साथ ही एक और खास रिकॉर्ड भी बनाया. वह बतौर कप्तान एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. उनसे पहले यह रिकॉर्ड ईओन मोर्गन के नाम दर्ज था. मोर्गन ने वर्ल्ड कप 2019 में 22 छक्के जड़े थे.
सिक्सर किंग है रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 में ही छक्के जमाने के मामले में सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने इस मामले में विंडीज दिग्गज क्रिस गेल को पछाड़ा था. गेल ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 553 छक्के जड़े. रोहित अब गेल से 20+ छक्कों से आगे चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें…