• June 22, 2025

‘ग्राउंड में घुटने पर बैठकर मैंने रितिका को प्रपोज किया था…’, रोहित शर्मा ने खुद सुनाया ये कि

‘ग्राउंड में घुटने पर बैठकर मैंने रितिका को प्रपोज किया था…’, रोहित शर्मा ने खुद सुनाया ये कि
Share

Rohit Sharma-Ritika Sajdeh: टेस्ट क्रिकेट से हाल ही में रिटायरमेंट ले चुके रोहित शर्मा ने अब खुलासा किया कि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कैसे रितिका सजदेह को प्रपोज करने का प्लान बनाया था. उन्होंने पिच पर घुटनों के बल बैठकर रितिका को शादी के लिए प्रपोज किया था. ये उन्होंने हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा के शो पर किया.

मेरा प्रपोजल रोमांटिक था

रोहित शर्मा ने कहा कि मेरा प्रपोजल रोमांटिक था. उन्होंने कहा, “मैं रितिका को वहां लेकर गया जहां मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था. ये मेरे लिए खाना लेकर आई थी, हमने साथ में खाना खाया और कहा कि चलो आइस क्रीम खाने चलते हैं. हम कार में बैठकर मरीन ड्राइव से निकले, दादर, बांद्रा, वर्ली आदि सब निकल गया तो इसने मुझसे पूछा कहां है यार आइस क्रीम? तो मैंने रितिका से कहा कि बोरीवली में एक अच्छा आइस क्रीम वाला है, जहां मैं पहले रहा करता था. तब हम ग्राउंड पर पहुंचे.”

घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज

रोहित शर्मा ने आगे कहा, “ग्राउंड पर आंध्र था, मैंने अपने दोस्तों को पहले ही बोलकर रखा था कि सेटअप करके रखना. जब मैं ये करूं तो इस मोमेंट को रिकॉर्ड कर लेना. मैंने अपनी कार को ग्राउंड के बीच में लगाया. पिच पर मैं घुटनों पर बैठा और फिर इन्हे प्रपोज किया.”

रोहित शर्मा ने बताया कि 2008 में हम पहली बार मिले थे, और फिर अच्छे दोस्त बन गए थे. “ये मेरे लिए खाना लेकर आती थी, क्योंकि मुझे होटल का खाना अच्छा नहीं लगता था. 2013 में हम दोनों को एहसास हुआ कि ये दोस्ती से बढ़कर है, हालांकि हमारे दोस्तों को पहले भी लगता था कि हम दोनों के बीच कुछ चल रहा है लेकिन पहले ऐसा कुछ था नहीं.”

रोहित शर्मा और रितिका सजदेह ने 13 दिसंबर 2015 को शादी की थी. अभी दोनों के 2 बच्चे हैं. 30 दिसंबर 2018 को उनकी बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने समाइरा रखा. 15 नवंबर 2024 को उनके बेटा है, जिसका नाम उन्होंने अहान (Ahaan) रखा.

रोहित शर्मा ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, वह अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में खेलेंगे. उनकी कप्तानी में भारत ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता और पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप.



Source


Share

Related post

इन खिलाड़ियों ने अपने वनडे करियर में लगाए सबसे ज्यादा छक्के, देखिए पूरी लिस्ट

इन खिलाड़ियों ने अपने वनडे करियर में लगाए…

Share Most Sixes In ODI: वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज आक्रामकता के साथ खेलते हैं. इस फॉर्मेट में कई…
क्या ODI से रिटायर होंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा? BCCI का पहला रिएक्शन सामने आया

क्या ODI से रिटायर होंगे विराट कोहली और…

Share क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलियाई टूर के बाद रिटायर हो जाएंगे? फिलहाल भारतीय क्रिकेट फैंस…
Shubman Gill’s special collectibles from unforgettable England series: Stump with twin tons, jersey signed by team – see pics | Cricket News – Times of India

Shubman Gill’s special collectibles from unforgettable England series:…

Share India’s captain Shubman Gill celebrates after scoring a century (AP Photo/Jon Super) Shubman Gill‘s return to India…