• June 22, 2025

‘ग्राउंड में घुटने पर बैठकर मैंने रितिका को प्रपोज किया था…’, रोहित शर्मा ने खुद सुनाया ये कि

‘ग्राउंड में घुटने पर बैठकर मैंने रितिका को प्रपोज किया था…’, रोहित शर्मा ने खुद सुनाया ये कि
Share

Rohit Sharma-Ritika Sajdeh: टेस्ट क्रिकेट से हाल ही में रिटायरमेंट ले चुके रोहित शर्मा ने अब खुलासा किया कि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कैसे रितिका सजदेह को प्रपोज करने का प्लान बनाया था. उन्होंने पिच पर घुटनों के बल बैठकर रितिका को शादी के लिए प्रपोज किया था. ये उन्होंने हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा के शो पर किया.

मेरा प्रपोजल रोमांटिक था

रोहित शर्मा ने कहा कि मेरा प्रपोजल रोमांटिक था. उन्होंने कहा, “मैं रितिका को वहां लेकर गया जहां मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था. ये मेरे लिए खाना लेकर आई थी, हमने साथ में खाना खाया और कहा कि चलो आइस क्रीम खाने चलते हैं. हम कार में बैठकर मरीन ड्राइव से निकले, दादर, बांद्रा, वर्ली आदि सब निकल गया तो इसने मुझसे पूछा कहां है यार आइस क्रीम? तो मैंने रितिका से कहा कि बोरीवली में एक अच्छा आइस क्रीम वाला है, जहां मैं पहले रहा करता था. तब हम ग्राउंड पर पहुंचे.”

घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज

रोहित शर्मा ने आगे कहा, “ग्राउंड पर आंध्र था, मैंने अपने दोस्तों को पहले ही बोलकर रखा था कि सेटअप करके रखना. जब मैं ये करूं तो इस मोमेंट को रिकॉर्ड कर लेना. मैंने अपनी कार को ग्राउंड के बीच में लगाया. पिच पर मैं घुटनों पर बैठा और फिर इन्हे प्रपोज किया.”

रोहित शर्मा ने बताया कि 2008 में हम पहली बार मिले थे, और फिर अच्छे दोस्त बन गए थे. “ये मेरे लिए खाना लेकर आती थी, क्योंकि मुझे होटल का खाना अच्छा नहीं लगता था. 2013 में हम दोनों को एहसास हुआ कि ये दोस्ती से बढ़कर है, हालांकि हमारे दोस्तों को पहले भी लगता था कि हम दोनों के बीच कुछ चल रहा है लेकिन पहले ऐसा कुछ था नहीं.”

रोहित शर्मा और रितिका सजदेह ने 13 दिसंबर 2015 को शादी की थी. अभी दोनों के 2 बच्चे हैं. 30 दिसंबर 2018 को उनकी बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने समाइरा रखा. 15 नवंबर 2024 को उनके बेटा है, जिसका नाम उन्होंने अहान (Ahaan) रखा.

रोहित शर्मा ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, वह अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में खेलेंगे. उनकी कप्तानी में भारत ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता और पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप.



Source


Share

Related post

रोहित-कोहली और गंभीर में तकरार! भारतीय कोच ने जो कहा आपको जरूर जानना चाहिए

रोहित-कोहली और गंभीर में तकरार! भारतीय कोच ने…

Share गौतम गंभीर, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. पिछले दिनों इस तरह…
बांग्लादेश नहीं जाएगी टीम इंडिया? शेड्यूल का हो चुका एलान, फिर भी खतरे में वनडे और टी20 सीरीज

बांग्लादेश नहीं जाएगी टीम इंडिया? शेड्यूल का हो…

Share बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भारतीय क्रिकेट टीम के बांग्लादेश दौरे के शेड्यूल का एलान कर चुका है. बांग्लादेश…
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट, विराट कोहली का दबदबा

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने…

Share आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता. दुनिया…