• May 12, 2024

RCB ने लगाया जीत का पंजा, प्लेऑफ में जाने की उम्मीद कायम; दिल्ली को 47 रन से हराया

RCB ने लगाया जीत का पंजा, प्लेऑफ में जाने की उम्मीद कायम; दिल्ली को 47 रन से हराया
Share

RCB vs DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हराकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जीवंत रखा है. RCB ने पहले खेलते हुए 187 रन बनाए थे, जिसमें रजत पाटीदार की 52 रन की अर्धशतकीय पारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली केवल 140 रन ही बना पाई. इस मैच में ऋषभ पंत नहीं खेल रहे थे, इसलिए अक्षर पटेल ने DC की कप्तानी की. दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन अक्षर ने बनाए, जिन्होंने 39 गेंद में 57 रन की लाजवाब पारी खेली. दिल्ली कैपिटल्स के लिए शुरुआत बहुत ज्यादा खराब रही. अक्षर पटेल ने कप्तानी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए. RCB के लिए सबसे ज्यादा विकेट यश दयाल ने लिए. उन्होंने 3 विकेट चटकाए.

188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 30 रन के भीतर 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बावजूद टीम ने पावरप्ले ओवरों में 4 विकेट खो कर 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया था. ऐसे में शाय होप और अक्षर पटेल के बीच 56 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. मगर 10वें ओवर में लॉकी फर्ज्ञूसन ने शाय होप को 29 रन के स्कोर पर आउट कर दिया. DC की मुश्किलें तब बढ़ गईं जब 11वें ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए. अब टीम के पास कोई बल्लेबाज नहीं बचा था. अक्षर पटेल ने एक छोर से कमान संभाली हुई थी. 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर रसिख डार सलाम 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. आखिरी 5 ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 61 रन बनाने थे. 16वें ओवर में यश दयाल ने अक्षर पटेल को 57 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा, जिससे बेंगलुरु की जीत लगभग तय हो गई थी. 18 ओवर तक दिल्ली ने 135 रन बना लिए थे, लेकिन हाथ में केवल एक विकेट बचा था. आखिरी ओवर में 48 रन बना पाना असंभव था. दिल्ली 140 के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई, जिससे RCB ने ये मैच 47 रन से जीत लिया है.

अक्षर पटेल की कप्तानी पारी गई बेकार

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज एक छोर से अपना विकेट खोते जा रहे थे, लेकिन इस मैच में कप्तान रहे अक्षर पटेल दीवार बनकर RCB को जीत से दूर ले जाने की कोशिश कर रहे थे. पटेल ने 39 गेंद में 57 रन बनाए, जिसके दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए. मगर वो यश दयाल की गेंद पर डुप्लेसिस को कैच थमा बैठे. उनकी अर्धशतकीय पारी दिल्ली को जीत तक नहीं ले जा सकी.

RCB की प्लेऑफ में जाने की उम्मीद कायम

ये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल 2024 में लगातार पांचवीं जीत है. अब RCB प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर आ गई है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत से बेंगलुरु का नेट रन-रेट काफी बेहतर हो गया है. अब अगर बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचना है तो लीग स्टेज के आखिरी मैच में जीत दर्ज करनी होगी. साथ ही यह भी आशा करनी होगी कि CSK और SRH अपने बाकी मैच हार जाएं.

यह भी पढ़ें:

WATCH: पहले चौका-छक्का लगातार विराट ने चिढ़ाया, फिर इशांत शर्मा ने लिया बदला; मजेदार वीडियो हो रहा वायरल



Source


Share

Related post

4 जून को याद कर भावुक हुए विराट कोहली, कहा- ‘जिन्हें हमने खो दिया, उन परिवारों के बारे में…’

4 जून को याद कर भावुक हुए विराट…

Share विराट कोहली 4 जून की उस घटना को याद कर इमोशनल हो गए, जो क्रिकेट इतिहास की…
‘Can’t wait to see you …’: Wife Prithi pens heartfelt note as R Ashwin bids farewell to IPL | Cricket News – Times of India

‘Can’t wait to see you …’: Wife Prithi…

Share R Ashwin with wife Prithi Narayanan (Pic credit: Prithi’s Instagram post) NEW DELHI: Former India off-spinner Ravichandran…
R Ashwin falls victim to Virat Kohli number scam — Here’s what happened | Cricket News – Times of India

R Ashwin falls victim to Virat Kohli number…

Share Virat Kohli and R Ashwin (X) In a strange twist of cricket and mistaken identities, two separate…