• July 16, 2024

खुल गए RCB के काले चिट्ठे, जानिए कैसे सिर्फ स्टार खिलाड़ियों को मिलती है ‘इज्जत’

खुल गए RCB के काले चिट्ठे, जानिए कैसे सिर्फ स्टार खिलाड़ियों को मिलती है ‘इज्जत’
Share

RCB Dark Secret: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल ने आईपीएल की मशहूर टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को लेकर बात की. पार्थिव ने मानिए आरसीबी के काले चिट्ठे खोल कर रख दिए. उन्होंने बताया कि कैसे टीम में सिर्फ स्टार खिलाड़ियों को इज्जत मिलती है और बाकी खिलाड़ियों पर कोई खास ध्यान नहीं दिया जाता है. पार्थिव का मानना है कि इन्हीं चीज़ों के चलते टीम अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. 

पार्थिव ने Cyrus Says Podcast पर बात करते हुए बताया कि जब वह टीम का हिस्सा थे, तब वहां टीम कल्चर नहीं था. पार्थिव ने कहा कि इन्हीं सारी चीज़ों के चलते टीम आज तक ट्रॉफी नहीं जीत पाई. विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने उस दौर के बारे में बताया जब वह टीम का हिस्सा थे. 

पार्थिव ने कहा, “मैंने आरसीबी के लिए खेला, टीम हमेशा व्यक्तियों के बारे में है, वहां टीम के बारे में नहीं है. यह सिर्फ विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल के बारे में था जब मैं टीम में था. वहां टीम कल्चर नहीं है और यही कारण है कि उन्होंने आज तक ट्रॉफी नहीं जीती.”

बता दें कि आरसीबी ने अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है. हालांकि इसके बावजूद टीम का बहुत बड़ा फैन बेस है. फैंस हर साल टीम के ट्रॉफी जीतने की उम्मीद करते हैं, लेकिन अब तक खेले जा चुके आईपीएल के 17 सीज़न में तो ऐसा हो नहीं सका. 

आईपीएल 2024 में सुपर-4 में पहुंच कर बाहर हुई थी टीम 

गौरतलब है कि 2024 के आईपीएल में आरसीबी ने सुपर-4 में कदम रखा था. बेंगलुरु ने लगातार 6 मैच जीतते हुए सुपर-4 में जगह हासिल की थी. हालांकि सुपर-4 में पहुंचने के बाद टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. पहले टीम ने लगातार 6 मैच गंवा दिए थे, जिससे उनका बाहर होना लगभग तय हो गया था, लेकिन फिर टीम ने अगले 6 मैचों में लगातार जीत हासिल कर सुपर-4 में खुद को काबिज़ कर दिया था. 

 

ये भी पढे़ं…

Chetan Sakariya: श्रीलंका दौरे से पहले शादी के बंधन में बंधा यह भारतीय तेज़ गेंदबाज़, सामने आई पहली तस्वीर



Source


Share

Related post

Former India cricketer drops bombshell on Virat Kohli, compares him to an ‘old tractor’ | Cricket News – The Times of India

Former India cricketer drops bombshell on Virat Kohli,…

Share Virat Kohli (Photo by Ayush Kumar/Getty Images) Former India cricketer Varun Aaron praised Virat Kohli‘s match-winning innings…
First player from Jammu & Kashmir to represent India, Parvez Rasool  announces retirement from cricket | Cricket News – The Times of India

First player from Jammu & Kashmir to represent…

Share Parvez Rasool (TOI Photo) MUMBAI: Parvez Rasool, the first player from Jammu & Kashmir to represent India…
IND vs AUS: Virat Kohli and Rohit Sharma flop; Australia take 1st ODI | Cricket News – The Times of India

IND vs AUS: Virat Kohli and Rohit Sharma…

Share Indian players make their way (David Woodley/AAPImage via AP) Virat Kohli and Rohit Sharma‘s return to the…