• May 3, 2025

RCB और CSK के बीच मैच आज, जानें बेंगलुरु-चेन्नई की प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

RCB और CSK के बीच मैच आज, जानें बेंगलुरु-चेन्नई की प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
Share

Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच है. आज एक बार फिर विराट कोहली और एमएस धोनी आमने-सामने होंगे. बेंगलुरु और चेन्नई के बीच यह मुकाबला RCB के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. 

आईपीएल 2025 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी भयावह सपने से कम नहीं रहा है. टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले 10वें स्थान पर है. चेन्नई ने इस सीजन 10 मैचों में अब तक सिर्फ 2 मुकाबले ही जीते हैं. वहीं आरसीबी अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. टीम 10 मैचों में सात मुकाबले जीती है. 

हेड टू हेड में कौन आगे?

आरसीबी और चेन्नई के बीच हेड टू हेड में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा काफी भारी है. बेंगलुरु की टीम जहां सिर्फ 12 मैच जीती है. वहीं एमएस धोनी की टीम 21 मुकाबले जीती है. पर पिछले दो मुकाबलों में आरसीबी ने चेन्नई को हराया है. इस सीजन चेपॉक में दोनों टीमें भिड़ चुकी हैं. तब बेंगलुरु ने चेन्नई को उसके घर में शिकस्त दी थी. 

पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी की पिच गेंदबाजों का कब्रिस्तान कही जाती है. हालांकि, इस सीजन यहां रनों की बारिश देखने को नहीं मिली है. इसके पीछे का कारण है मौसम. यहां बारिश काफी हुई है. ऐसे में पिच बैटिंग के लिए उतनी फायदेमंद नहीं दिखी है. ओस का इतना प्रभाव नहीं रहने वाला है. 

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- फिल साल्ट/जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और जोश हेजलवुड

इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा

चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन- शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कर्रन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, नूर अहमद और खलील अहमद

इम्पैक्ट प्लेयर- अंशुल कंबोज



Source


Share

Related post

IPL 2026 की नीलामी में कौन बिकेगा सबसे महंगा? क्या टूट जाएगा ऋषभ पंत का 27 करोड़ का रिकॉर्ड?

IPL 2026 की नीलामी में कौन बिकेगा सबसे…

Share इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन यानी आईपीएल 2026 का बिगुल बज चुका है. अगले महीने आईपीएल…
‘Emotionally drained’: RR owner explains the real reason behind Sanju Samson’s trade | Cricket News – The Times of India

‘Emotionally drained’: RR owner explains the real reason…

Share Sanju Samson (Photo by Pankaj Nangia/Getty Images) Sanju Samson’s long association with the Rajasthan Royals has officially…
टॉप 5 क्रिकेटर जिन्होंने जीते सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड्स, भारत के दो दिग्गज पर

टॉप 5 क्रिकेटर जिन्होंने जीते सबसे ज्यादा ‘प्लेयर…

Share अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी खिलाड़ी की निरंतरता और मैच पर पकड़ का सबसे बड़ा सबूत होता है,…