• March 30, 2025

CSK vs RR: चेन्नई को धोनी भी नहीं जिता सके मैच, राणा-हसरंगा के दम पर राजस्थान ने दर्ज की पहली ज

CSK vs RR: चेन्नई को धोनी भी नहीं जिता सके मैच, राणा-हसरंगा के दम पर राजस्थान ने दर्ज की पहली ज
Share

RR beat CSK: रविवार को आईपीएल में खेले गए डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 182 रन बनाए थे. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवरों में 176 रन ही बना सकी. एमएस धोनी आज सही समय पर आए थे, लगा था कि वह मैच जिताएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

183 रनों का पीछा करते हुए सीएसके की शुरुआत खराब हुई थी. इन फॉर्म बल्लेबाज रचिन रविन्द्र को पहले ओवर में जोफ्रा आर्चर ने शून्य पर आउट कर दिया था. इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर 46 रनों की साझेदारी की थी. त्रिपाठी 19 गेंदों में 23 रन बनाकर वानिन्दु हसरंगा की गेंद पर कैच आउट हो गए थे.

इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आए शिवम दुबे 10 गेंदों में 18 रन बनाकर वानिन्दु हसरंगा की गेंद पर आउट हुए, इस छोटी पारी में उन्होंने 2 छक्के और 1 चौका लगाया. लेकिन उनके विकेट के बाद सीएसके पर दबाव बढ़ने लगा था. इसके बाद विजय शंकर भी 9 रन बनाकर वानिन्दु हसरंगा की गेंद पर बोल्ड हो गए. हालांकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 63 रनों की अच्छी पारी खेली लेकिन वह भी हसरंगा का शिकार बन गए. 44 गेंदों में 63 रनों की पारी में ऋतुराज ने 7 चौके और 1 छक्का लगाया.

धोनी नहीं जिता पाए मैच

16वें ओवर में ऋतुराज के आउट होने के बाद एमएस धोनी क्रीज पर आ गए थे, तब लगा था कि आज वह मैच जिता देंगे. इस समय सीएसके को जीत के लिए 25 गेंदों में 54 रन चाहिए थे. संदीप शर्मा द्वारा डाले गए 17वें ओवर में धोनी और जडेजा सिर्फ 9 रन ही बना पाए. महेश थीक्षाना के 18वें ओवर में भी कोई बॉउंड्री नहीं आई, सिर्फ 6 रन आए और सीएसके पर दबाव और बढ़ गया. 

आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे, स्ट्राइक पर एमएस धोनी थे और गेंदबाजी संदीप शर्मा कर रहे थे. वाइड के बाद पहली लीगल गेंद पर एमएस धोनी कैच आउट हो गए और फैंस का दिल टूट गया. धोनी ने 11 गेंदों में 16 रन बनाए. रवींद्र जडेजा भी महत्वपूर्ण समय में बड़े शॉट्स नहीं लगा पाए, जिस कारण लक्ष्य और दूर होता गया. जडेजा ने 22 गेंदों में 32 रन बनाए.

वानिन्दु हसरंगा ने चटकाए 4 विकेट

बल्ले से फ्लॉप हुए वानिन्दु हसरंगा ने गेंदबाजी में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार स्पेल डाला. उन्होंने 4 ओवरों के अपने स्पेल में 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए. जोफ्रा आर्चर का स्पेल भी शानदार रहा, उन्होंने 3 ओवरों में सिर्फ 13 रन देकर 1 विकेट लिया. संदीप शर्मा ने 4 ओवरों में 42 रन देकर 1 विकेट चटकाया.

नितीश राणा ने खेली थी 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल के रूप में पहले ओवर में विकेट गिरने के बाद नितीश राणा ने शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 36 गेंदों में 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इसमें उन्होंने 5 छक्के और 10 चौके जड़े थे. 

हालांकि अंतिम 8 ओवरों में चेन्नई सुपर किंग्स ने रनों की गति और लगातार विकेट लेकर राजस्थान को 182 रनों पर रोक दिया था. 12 ओवरों के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 129 रन था और 7 विकेट हाथ में थे. राजस्थान ने आखिरी 8 ओवरों में सिर्फ 53 रन बनाए थे.

खलील अहमद, मथीशा पथिराना और नूर अहमद ने 2-2 विकेट लिए थे. पथिराना और नूर अहमद ने अपने स्पेल में 28-28 रन दिए थे. रवींद्र जडेजा और अश्विन के नाम 1-1 विकेट रहा था.




Source


Share

Related post

‘भारतीयों की हत्या पाकिस्तान का नेशनल स्पोर्ट्स’, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भड़का पूर्व क्रिकेटर

‘भारतीयों की हत्या पाकिस्तान का नेशनल स्पोर्ट्स’, पहलगाम…

Share Former Cricketer on Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है. इस हमले में…
Sarfaraz Khan’s Brother Cried In Front Of Virat Kohli. This Is The Reason | Cricket News

Sarfaraz Khan’s Brother Cried In Front Of Virat…

Share File photo of Virat Kohli© AFP Punjab Kings youngster Musheer Khan was left emotional after…
IPL match today, LSG vs DC: Team prediction, head-to-head, Ekana pitch report, Lucknow weather update | Cricket News – The Times of India

IPL match today, LSG vs DC: Team prediction,…

Share Lucknow: Lucknow Super Giants’ captain Rishabh Pant plays a shot during an Indian Premier League (IPL) 2025…