• November 29, 2024

रातभर रूस ने किया हमला, यूक्रेन में हुआ ब्लैकआउट! जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से मांगी मदद

रातभर रूस ने किया हमला, यूक्रेन में हुआ ब्लैकआउट! जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से मांगी मदद
Share

Russia Ukraine war: रूसी सेना ने बीती रात गुरुवार (28 नवंबर) को यूक्रेन पर बड़ा हमला कर दिया, जिसकी वजह से पूरा देश अंधेरे में रहने को मजबूर हो गया. इस दौरान रूस ने  91 मिसाइलों और 97 ड्रोन का इस्तेमाल किया. हमले पर यूक्रेन ने कहा कि उनमें से 12 ने ऐसे ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें से ज्यादातर एनर्जी और फ्यूल सेंटर थी. इस वजह से लगभग 1 मिलियन लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए. बता दें कि रूस ये हमले यूक्रेन द्वारा रूसी क्षेत्र पर ATACMS मिसाइलों के इस्तेमाल करने पर किया है, जिसे अमेरिका ने मुहैया कराया है. ATACMS एक बैलिस्टिक मिसाइल है, जो लंबी दूरी तक हमला करने में सक्षम है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने चिंता जाहिर की है. इससे पहले उन्होंने नाटो महासचिव मार्क रूटे, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ सहित पश्चिमी नेताओं से मदद की गुहार लगाई है. बता दें कि बीते 2 साल से ज्यादा वक्त से यूक्रेन रूस के साथ युद्ध की आग में जल रहा है. इस दौरान उसे काफी नुकसान झेलने पड़े हैं. हालांकि, अपने सहयोगी देशों की मदद से वो रूस जैसे ताकतवर देश के सामने टिका हुआ है.

रूस का यूक्रेन पर हमला जारी
बीती रात किए गए हमले से पहले रूस ने 25 नवंबर को भी यूक्रेन पर रात भर में 188 लड़ाकू ड्रोन दागे थे. माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से यह रूस का सबसे बड़ा ड्रोन हमला था. यूक्रेनी वायु सेना ने एक बयान में जानकारी दी थी की ड्रोन के अलावा, रूस ने चार इस्कैंडर-एम बैलिस्टिक मिसाइल भी दागीं थी.यूक्रेनी एयर डिफेंस सिस्टम ने 17 क्षेत्रों में 76 ड्रोन मार गिराए, जबकि 96 अन्य से संपर्क टूट गया था. 

ये भी पढ़ें:  Bangladesh Violence: भारत में पनाह लेने वाली शेख हसीना ने चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर क्या कह दिया? पढ़ लीजिए




Source


Share

Related post

Macron Warns Trump Is Being Played By Putin; White House Defends President’s Peace Role

Macron Warns Trump Is Being Played By Putin;…

Share Last Updated:August 30, 2025, 04:23 IST On Friday, Russian officials stated that President Putin is still open…
टैरिफ वॉर से अमेरिका पर ही कुल्हाड़ी मार रहे ट्रंप! रूस-भारत और चीन की तिकड़ी आजमा रही ताकत

टैरिफ वॉर से अमेरिका पर ही कुल्हाड़ी मार…

Share अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा कार्यकाल कूटनीति से ज्यादा पारंपरिक गठबंधनों को तोड़ने में बीत रहा…
‘Like mixing oil and vinegar’: Donald Trump on Volodymyr Zelenskyy- Vladimir Putin meet; hesitant over his own attendance – Times of India

‘Like mixing oil and vinegar’: Donald Trump on…

Share US President Donald Trump on Friday likened the prospect of bringing Russian President Vladimir Putin and Ukrainian…