• February 15, 2025

म्यूनिख में पूछा गया लोकतंत्र पर सवाल, एस जयशंकर ने दिखाई स्याही लगी उंगली और दे डाला जवाब

म्यूनिख में पूछा गया लोकतंत्र पर सवाल, एस जयशंकर ने दिखाई स्याही लगी उंगली और दे डाला जवाब
Share

S Jaishanakar: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को म्यूनिख में एक कार्यक्रम के दौरान भारत में लोकतांत्रिक मूल्यों की ताकत का एक जोरदार उदाहरण पेश किया. उन्होंने लोकतंत्र से जुड़े एक सवाल के जवाब में अपनी स्याही लगी उंगली दिखाकर बताया कि भारत में किस तरह लोकतंत्र पूरी तरह सुरक्षित है.

एस जयशंकर शुक्रवार को यूएस दौरे के बाद सीधे जर्मनी पहुंचे थे. यहां उन्हें म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेना था. इस कॉन्फ्रेंस के एक सेशन में लोकतंत्र पर चर्चा हुई. इस दौरान जब एस जयशंकर से ‘दुनियाभर में लोकतंत्र को खतरे’ से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब बेहद अलग अंदाज में दिया.

जयशंकर ने इसके जवाब में अपनी स्याही लगी उंगली दिखाकर कहा, ‘मैं अपनी उंगली उठाकर शुरू करूंगा. इसे बुरा मत मानिए. यह इंडेक्स फिंगर है. यह जो निशान आप मेरे नाखून पर देख रहे हैं, यह बताता है कि मैंने अभी-अभी मतदान किया है. हमारे राज्य (दिल्ली) में अभी-अभी चुनाव हुए हैं. पिछले साल भी हमारे यहां राष्ट्रीय चुनाव हुए थे. हमारे राष्ट्रीय चुनावों में लगभग 90 करोड़ मतदाताओं में से 70 करोड़ ने वोट डाले. हम एक ही दिन में वोटों की गिनती करते हैं. नतीजे आने पर कोई विवाद नहीं होता. कहने का मतलब है कि हमारे लोकतंत्र को लेकर बेहद आशावादी हैं.’

‘मुझे नहीं लगता लोकतंत्र खतरे में है’
जयशंकर ने कहा, ‘जब से हमने मतदान करना शुरू किया है, तब से लेकर अब तक हमारे वोटिंग प्रतिशत में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसलिए मैं इस बात से असहमत हूं कि लोकतंत्र दुनियाभर में खतरे में है. मेरा मतलब है कि हम अच्छे से रह रहे हैं, हम अच्छे से मतदान कर रहे हैं.’

यह भी पढ़ें…

Indian Deportation Row: अमेरिका से 119 प्रवासी भारतीयों को लेकर आ रहा एक और विमान, अमृतसर एयरपोर्ट पर करेगा लैंड; PM मोदी के US दौरे का दिखेगा असर?




Source


Share

Related post

भारत अब बन सकता है UNSC का स्थाई सदस्य! संयुक्त राष्ट्र चीफ ने की बदलाव की बात

भारत अब बन सकता है UNSC का स्थाई…

Share Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस…
‘भारत आतंकवाद के खिलाफ…’, ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर हुए आतंकी हमले पर PM मोदी का रिएक्शन

‘भारत आतंकवाद के खिलाफ…’, ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच…

Share प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (14 दिसंबर, 2025) को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर हुए…
‘India backs early end to conflict’: Jaishankar speaks to Ukraine counterpart; call amid Trump’s peace plan looming over Kyiv | India News – The Times of India

‘India backs early end to conflict’: Jaishankar speaks…

Share NEW DELHI: External affairs minister S Jaishankar spoke to Ukraine’s foreign minister Andrii Sybiha on Saturday and…