• August 16, 2025

सैफ अली खान के जन्मदिन पर बहन सबा और सोहा ने दी बधाई, करीना ने भी किया विश

सैफ अली खान के जन्मदिन पर बहन सबा और सोहा ने दी बधाई, करीना ने भी किया विश
Share

अभिनेता सैफ अली खान ने शनिवार को 55 वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर अभिनेता के परिवार वाले और दोस्त उन्हें सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.

सैफ की बहन सबा अली खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा

सैफ की बहन सबा अली खान ने इंस्टाग्राम पर बचपन से जुड़ी तस्वीरें पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, मेरे भाईजान… आपके लिए क्या कहूं और कहां से शुरू करूं! जब से आपने मुझे तंग करना शुरू किया है, या जब मैं छोटी थी, तब से मैं सुनती आई हूं कि आपको ये जानकर बिल्कुल अच्छा नहीं लगा था कि आपकी जगह मैंने ले ली है.

धीरे-धीरे आप एक प्यारे, समझदार और हमेशा साथ देने वाले भाई बन गए. आज आप चार बच्चों के पापा हैं. मैं आप पर गर्व करती हूं. हमने साथ में बहुत सारे पल और फेस्टिवल सेलिब्रेट किए हैं. आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. यह दिन आपके लिए खुशियां, सेहत और ढेर सारा प्यार लेकर आए. उम्मीद है जल्दी आपसे मिलना होगा.

अभिनेत्री सोहा अली खान ने भी जन्मदिन की बधाई दी

इसके बाद सैफ की छोटी बहन और अभिनेत्री सोहा अली खान ने भी जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह और सैफ नजर आ रहे हैं, जिसे अभिनेत्री ने कैप्शन दिया, कुछ पल ऐसे होते हैं, जो हमेशा के लिए यादों में बस जाते हैं. ये उन्हीं में से एक था, जब मैं अपनी जिंदगी का बहुत बड़ा फैसला लेने जा रही थी.

अभिनेत्री ने लिखा, आपकी सलाह हमेशा की तरह मेरी जिंदगी के काम आई और मैं कह सकती हूं कि उसका असर मुझ पर साफ दिखता है. सच कहूं तो, आपके जैसा और कोई नहीं है और मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि आप मेरे साथ हो. जन्मदिन मुबारक हो भाई! जैसा कि आप हमेशा कहते हो, सबसे अच्छे दिन अभी आने बाकी हैं. तो चलो, आने वाले कल के नाम, जो शानदार और रोशन हो.

अभिनेत्री करीना कपूर खान ने भी डार्लिंग हस्बैंड को किया विश

अभिनेत्री करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर शेर की तस्वीर साझा कर कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे डार्लिंग हस्बैंड.


अभिनेता के वर्कफ्रंट पर बात

अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘गो गोवा गॉन 2’ और ‘रेस – 4’ में नजर आएंगे. इससे पहले वह निर्देशक कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल की फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन्स’ में नजर आए थे. फिल्म नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल को रिलीज हुई थी.




Source


Share

Related post

Chetan Bhagat on earning Rs 11 lakh from 3 Idiots which grossed over Rs 350 crore: ‘Saif Ali Khan was being paid Rs 25 lakh for Parineeta’ | Hindi Movie News – The Times of India

Chetan Bhagat on earning Rs 11 lakh from…

Share Long before 3 Idiots became a record-smashing hit, Chetan Bhagat was a banker with a side passion…
शाही महल सा खूबसूरत है सोहा का मुंबई वाला आशियाना, कोने-कोने में दिखती है रॉयल्टी

शाही महल सा खूबसूरत है सोहा का मुंबई…

Share सोहा अली खान अपने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ मुंबई के एक आलीशान घर…
सैफ अली खान की Ex वाइफ अमृता सिंह या करीना कपूर कौन है ज्यादा अमीर?

सैफ अली खान की Ex वाइफ अमृता सिंह…

Share करीना कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं. उन्होंने रिफ्यूजी से इंडस्ट्री में…