• April 29, 2025

वैभव सूर्यवंशी के तूफानी बल्लेबाजी पर ऐसा क्या बोले सचिन जो हो गया वायरल, आप भी पढ़िए

वैभव सूर्यवंशी के तूफानी बल्लेबाजी पर ऐसा क्या बोले सचिन जो हो गया वायरल, आप भी पढ़िए
Share

Sachin Tendulkar reaction viral on Vaibhav Suryavanshi: सोमवार को आईपीएल 2025 में एक खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया. इस खिलाड़ी का नाम वैभव सूर्यवंशी है. वैभव ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया है. उनकी इस पारी को देखने के बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन भी खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए. सचिन ने वैभव के निडर दृष्टिकोण की तारीफ की.

सचिन ने लिखा,” “वैभव का निडर दृष्टिकोण, बल्ले की गति, शुरुआत में ही लेंथ को पहचानना और गेंद के पीछे ऊर्जा का ट्रांसफर करना एक शानदार पारी का नुस्खा था.”

बता दें कि  वैभव सूर्यवंशी ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक बनाकर IPL के इतिहास में सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल कर लिया. 

 पिछले तीन चार महीने की मेहनत रंग लाई है 

गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद में शतक जड़कर आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने 14 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि पिछले तीन चार महीने से वह इसके लिये मेहनत कर रहे थे जो रंग लाई है. उनके शतक के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने जीत के लिये 210 रन का लक्ष्य 25 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

सूर्यवंशी ने 35 गेंद में शतक पूरा किया जिसमें 11 छक्के और सात चौके लगाये. आईपीएल के इतिहास का यह दूसरा सबसे तेज शतक है. वह पुरूष टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने. वह 37 गेंद में 101 रन बनाकर आउट हुए.

आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने अप्रैल 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिये 30 गेंद में शतक जमाया था.

जीत के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ बहुत अच्छा लग रहा है . यह तीन पारियों में आईपीएल में मेरा पहला शतक है. मैं पिछले तीन चार महीने के इसके लिये मेहनत कर रहा था जिसका फल मिला है.’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं मैदान को ज्यादा नहीं देखता, बस गेंद पर फोकस रखता हूं.’’

(एजेंसी इनपुट के साथ)




Source


Share

Related post

टॉप 5 क्रिकेटर जिन्होंने जीते सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड्स, भारत के दो दिग्गज पर

टॉप 5 क्रिकेटर जिन्होंने जीते सबसे ज्यादा ‘प्लेयर…

Share अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी खिलाड़ी की निरंतरता और मैच पर पकड़ का सबसे बड़ा सबूत होता है,…
‘Women’s cricket in India stands on the cusp of its own watershed moment’: Sachin Tendulkar | Cricket News – The Times of India

‘Women’s cricket in India stands on the cusp…

Share Cricket legend Sachin Tendulkar believes the upcoming ODI World Cup in India, starting Tuesday, will be a…
Vaibhav Suryavanshi wreaks havoc, shows no mercy to Australia bowlers – Watch | Cricket News – The Times of India

Vaibhav Suryavanshi wreaks havoc, shows no mercy to…

Share Vaibhav Suryavanshi was at his six-hitting best as he gave Australian bowlers a tough start in the…