• May 25, 2025

गिल की कप्तानी में भारत की प्लेइंग इलेवन, इंग्लैंड के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

गिल की कप्तानी में भारत की प्लेइंग इलेवन, इंग्लैंड के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
Share

India Playing 11 Against England 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाना है. इंग्लैंड में टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. BCCI ने इस दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून से खेला जाएगा. जानें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.

साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल करेंगे ओपनिंग?

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान किया है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद कप्तान शुभमन गिल तीन नंबर पर खेल सकते हैं. 

विराट कोहली की जगह चार नंबर पर अब केएल राहुल के खेलने की उम्मीद है. इसके बाद पांच नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक्शन में दिखेंगे. भले ही वह आईपीएल 2025 में ज्यादा रन नहीं बना सके, लेकिन इंग्लैंड में पंत से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. वह टीम के उपकप्तान भी हैं. 

चार तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

नितीश कुमार रेड्डी छह नंबर पर खेलते दिख सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया में नितीश ने शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में उन्हें एक बार फिर छह नंबर पर खिलाया जा सकता है. सात नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के खेलने की संभावना है. आठ नंबर पर शार्दुल ठाकुर खेलते दिख सकते हैं. फिर मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाजी संभाल सकते हैं. वैसे टीम में अर्शदीप सिंह भी मौजूद हैं. पर पहले टेस्ट में अर्शदीप को बेंच पर बैठना पड़ सकता है.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा.



Source


Share

Related post

Stokes and Gill call for scheduling consistency

Stokes and Gill call for scheduling consistency

Share Captains Shubman Gill of India and Ben Stokes of England shake hands at the end of Day…
IND vs ENG | ‘Don’t understand what the fuss was about’: Shubman Gill breaks silence on Gautam Gambhir-curator spat at The Oval | Cricket News – Times of India

IND vs ENG | ‘Don’t understand what the…

Share Shubman Gill (Pic credit: Sahil Malhotra/TimesofIndia.com) TimesofIndia.com in London: On the eve of the high-stakes fifth and…
IND vs ENG 4th Test Weather Updates: Will Manchester rain save India or complicate their fightback? | Cricket News – Times of India

IND vs ENG 4th Test Weather Updates: Will…

Share Old Trafford stadium in Manchester (Image credit: Sahil Malhotra/TimesofIndia.com) NEW DELHI: As India head into the final…