• January 21, 2025

सैफ अली खान की बहन सबा के हाथ में फ्रैक्चर, बताया हॉस्पिटल में कैसी है भाई सैफ की हालत

सैफ अली खान की बहन सबा के हाथ में फ्रैक्चर, बताया हॉस्पिटल में कैसी है भाई सैफ की हालत
Share

Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने अपने भाई की हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है. मुंबई के अस्पताल में सैफ से मिलने के बाद सबा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर एक्टर की रिकवरी के बारे में जानकारी दी. सबा अपने भाई से मिलने के बाद खुश लग रही हैं. बता दें कि 16 जनवरी को सैफ अली खान पर उनके घर में शख्स ने घुसकर चाकू से वार कर दिया था. इसके बाद घायल अवस्था में सैफ मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे. 

सबा ने क्या दी जानकारी
सबा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि सैफ काफी पॉजिटिव हैं और लगातार रिकवर कर रहे हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- ‘भाई से मिलकर और उनके साथ टाइम बिता कर काफी अच्छा लगा. मैं खुश हूं कि भाई काफी पॉजिटिव हैं और पिछले दो दिनों से लगातार तेजी से रिकवर हो रहे हैं. आज मेरी उंगली में फ्रैक्चर हुआ है तो मुझे एहसास हुआ है कि कैसे तुम्हें और अब्बा को क्रिकेटर खेलने के दौरान चोट लगती थी.’ बता दें कि सबा रिश्ते में सैफ से बड़ी हैं. सबा ने जो फोटो शेयर की है, उसमें उनके हाथ में बैंडेज लगा हुआ है.

कौन है सैफ पर हमले का आरोपी?
मुंबई पुलिस ने सैफ के घर में घुसकर हमला करने के आरोप में मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. शहजाद मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाला बताया जा रहा है. घटना की रात शहजाद सैफ के घर में चोरी के इरादे से घुसा था और वहीं एक्टर के साथ उसकी भिड़ंत हुई थी. 

कब मिलेगी अस्पताल से छुट्टी?
लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, सैफ अली खान को आज यानी मंगलवार दोपहर तक अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. हॉस्पिटल में उनकी अच्छी रिकवरी को देखते हुए डॉक्टर्स अब उन्हें घर जाने की सलाह दे सकते हैं. 

इस बीच, करीना कपूर खान ने मीडिया और लोगों से अपील की है कि उनके परिवार की निजता का ख्याल रखें. इसे लेकर करीना ने पैपराजी पर कमेंट करते हुए एक पोस्ट किया था जिसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया था.

ये भी पढ़ें- क्या सैफ अली खान के छोटे बेटे जेह को बंधक बनाना चाहता था आरोपी? असली मकसद जानने में जुटी पुलिस



Source


Share

Related post

सैफ अली खान की Ex वाइफ अमृता सिंह या करीना कपूर कौन है ज्यादा अमीर?

सैफ अली खान की Ex वाइफ अमृता सिंह…

Share करीना कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं. उन्होंने रिफ्यूजी से इंडस्ट्री में…
Ranbir Kapoor, Neetu Kapoor perform aarti during Ganpati Visarjan; Kareena Kapoor, Karisma Kapoor join family for celebrations | Hindi Movie News – The Times of India

Ranbir Kapoor, Neetu Kapoor perform aarti during Ganpati…

Share Ranbir Kapoor and his mother Neetu Kapoor bid farewell to Lord Ganesh during Ganpati Visarjan on Sunday.…
सैफ अली खान के जन्मदिन पर बहन सबा और सोहा ने दी बधाई, करीना ने भी किया विश

सैफ अली खान के जन्मदिन पर बहन सबा…

Share अभिनेता सैफ अली खान ने शनिवार को 55 वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर अभिनेता के परिवार…