• January 19, 2025

मुंबई पुलिस ने पहले दो गलत संदिग्धों को पकड़ा, फिर कैसे धरा गया सैफ को चाकू मारने वाला आरोपी?

मुंबई पुलिस ने पहले दो गलत संदिग्धों को पकड़ा, फिर कैसे धरा गया सैफ को चाकू मारने वाला आरोपी?
Share

Saif Ali Khan Attack Case: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के मामले में आखिरकार मुंबई पुलिस के हाथ सफलता लगी और तीन दिनों की मशक्कत के बाद मुख्य आरोपी को रविवार (19 जनवरी, 2025) को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को महाराष्ट्र के ठाणे से गिरफ्तार किया गया. इससे पहले पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा था.  

डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेडाम ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के रूप में हुई है और इसकी उम्र 30 साल है. ये बांग्लादेश का रहना वाला है और भारत में अवैध रूप से आया. आरोपी मुंबई में विजय दास के नाम की पहचान के साथ रह रहा था.

उन्होंने ये भी बताया कि प्रथम दृष्टया आरोपी बांग्लादेशी है और 5-6 महीने पहले मुंबई आया था. उन्होंने कहा, “वह कुछ दिनों तक मुंबई में रहा और फिर मुंबई के आसपास के इलाकों में रहा. आरोपी एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था.” आरोपी ने कथित तौर पर कई नामों का इस्तेमाल किया, जिनमें विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास शामिल हैं.

सैफ पर हमला करने वाला आरोपी कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे?

मुंबई पुलिस और सिटी क्राइम ब्रांच ने आरोपी का पता लगाने के लिए 20 टीमें गठित की थीं. इन टीमों ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया था लेकिन उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी को दादर रेलवे स्टेशन के बाहर तीन बार देखा गया था और वह वर्ली कोलीवाड़ा भी गया था.

इसके बाद सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई फिर पुलिस को पता चला कि हमलावर इलाके में एक लेबर कॉन्ट्रैक्टर के पास गया था. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, लेबर कॉन्ट्रैक्टर से संपर्क करने पर पुलिस को इस आरोपी के बारे में सभी जानकारी मिल गई.

कॉन्ट्रैक्टर से मिले निर्देशों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को ठाणे पश्चिम के हीरानंदानी एस्टेट में टीसीएस कॉल सेंटर के पीछे मेट्रो निर्माण स्थल के पास एक जंगली इलाके में लेबर कैंप में ट्रैक किया. आरोपी ने पहले भी ठाणे के एक होटल में काम किया था. फिलहाल अब तक उसके नाम कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है.

क्या है मामला?

आरोपी गुरुवार 16 जनवरी की सुबह बांद्रा इलाके में सतगुरु शरण बिल्डिंग में सैफ अली खान के 12वीं मंजिल स्थित अपार्टमेंट में घुस गया था. लूटपाट के इरादे से घर में घुसे शरीफुल ने अभिनेता से हाथापाई की और सैफ पर कई बार चाकू से वार किए. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया.

(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें: सैफ पर हमले के मामले में अब हुई ‘पांडे’ की एंट्री, जानें आरोपी मोहम्मद शहजाद से क्या है कनेक्शन?



Source


Share

Related post

Sheeba Akashdeep’s friendship with Saif Ali Khan, Amrita Singh ended because of THIS: ‘Mera itna dil tut gaya’ – The Times of India

Sheeba Akashdeep’s friendship with Saif Ali Khan, Amrita…

Share Sheeba Akashdeep and Saif Ali Khan were once neighbours. At that point in time, Saif was married…
EXCLUSIVE! Saif Ali Khan: I don’t know how he missed my carotid and jugular | Hindi Movie News – The Times of India

EXCLUSIVE! Saif Ali Khan: I don’t know how…

Share ‘We are proceeding with caution, not panic,’ says Saif Was this a ‘real’ attack? How can someone…
‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी को नहीं बनने देंगे मैनीप्युलेटेड डेमोक्रेसी’, खरगे का EC पर निशाना

‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी को नहीं बनने देंगे मैनीप्युलेटेड…

Share Mallikarjun Kharge targets Election Commission: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार (7 फरवरी) को पिछले साल हुए…