• October 28, 2024

सलमान-अजय ने यंग जनरेशन के एक्टर्स को किया ट्रोल, जानें क्या-क्या कह गए

सलमान-अजय ने यंग जनरेशन के एक्टर्स को किया ट्रोल, जानें क्या-क्या कह गए
Share

Singham Again Actor Ajay Devgn on Action Films: अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी ‘सिंघम अगेन’ इस दीवाली धमाल मचाने को तैयार है. इस फिल्म में सलमान खान का स्पेशल कैमियो भी रखा गया है. इस खबर के आने के बाद फैंस में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गया है.

सलमान खान रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को होस्ट कर रहे हैं. इस वीकेंड का वार में रोहित शेट्टी और अजय देवगन दोनों शो में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे. अजय और रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन से जुड़े कई दिलचस्प किस्से बताए.

इस दौरान एक्शन और रियल एक्शन पर भी बातें हुईं. इस बातचीत में अजय-सलमान ने नए सितारों को ‘बच्चा’ बताते हुए कहा कि इनके लिए बहुत सी फैसिलिटी आ गई हैं. वो वीएफएक्स और टेक्नॉलजी के सहारे एक्शन करते हैं. सलमान-अजय ने 90s का दौर याद करते हुए बताया कि उस टाइम पर रियल एक्शन होता था और वो कितना खतरनाक होता था.


क्या बोले सलमान खान?
सलमान खान ने कहा कि बहुत टाइम से ऐसी फिल्म नहीं आई. जब हम लोग हीरोज वाली फिल्में बनाया करते थे वैसी फिल्में आनी बंद हो गई हैं. इस बात पर अजय देवगन ने सहमति जताते हुए कहा कि अब लोग ज्यादा इंटेलिजेंट हो गए हैं.

सलमान ने कहा, ”हमारी सभ्यता जो थी वो सिंघम अगेन के साथ वापस आ रही है. नए लड़के बाहर से पढ़-लिखकर आए और हमारी फिल्म मेकिंग भूल गए, लेकिन थैंक गॉड कि वो सिंघम अगेन के साथ वापस से आ रही है.”

सलमान खान ने ये भी कहा कि हम सिर्फ 2-3 लोग ही हैं जो उस हीरोइज्म वाले फॉर्मैट को पकड़कर अब भी चल रहे हैं. यहां वो किस्सा भी सामने आया जब मिसटाइमिंग की वजह से एक स्टंट के दौरान अजय देवगन की आंख में चोट लग गई थी. और उनको उस आंख से दिखना बंद हो गया था. दोबारा से विजन आने में कुछ महीने लग गए.

‘आजकल के लड़कों के लिए आसान हो गया है एक्शन’
अजय देवगन ने अपनी साथ हुई अनहोनी के बारे में बात करते हुए ये भी कहा कि अब तो फिर भी आसान हो गया है आजकल के लड़कों के लिए. इस बातचीत में तीनों ये बताते हुए नजर आए कि जब वो एक्शन करते थे तो बिना केबल के चौथी मंजिल से भी कूद जाते थे वो भी बिना सीजीआई के. तीनों ने पुराने समय के एक्शन और अब होने वाले एक्शन के बीच कंपेयर करते हुए बताया कि तब एक्शन करना कितना खतरनाक होता था.

सलमान खान दिखने वाले हैं कॉप यूनिवर्स में
बता दें कि सिंघम सीरीज की तीसरी और कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म सिंघम अगेन में दबंग वाले चुलबुल पांडे का कैमियो होने वाला है. ये फिल्म 1 नवंबर को भूल भुलैया के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी अहम किरदारों में हैं.

और पढ़ें: बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद भी दोस्ती निभा रहे Salman Khan, हर रात करते हैं ये काम




Source


Share

Related post

मुन्नी बदनाम हुई में मलाइका अरोड़ा के छोटे कपड़ों से सलमान खान को थी दिक्कत

मुन्नी बदनाम हुई में मलाइका अरोड़ा के छोटे…

Share सलमान खान की ‘दबंग’ ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. इस फिल्म में मलाइका अरोड़ा ने ‘मुन्नी बदनाम’ हुई…
Bigg Boss 19: Did Hina Khan Take A Dig At Farrhana Bhatt For Playing Woman Card?

Bigg Boss 19: Did Hina Khan Take A…

Share Last Updated:September 06, 2025, 11:34 IST Bigg Boss 19 sees Farrhana Bhatt clash with Abhishek Bajaj over…
नवाजुद्दीन की बेटी शोरा की 10 खूबसूरत तस्वीरें, देखकर याद आ जाएगी ऐश्वर्या राय

नवाजुद्दीन की बेटी शोरा की 10 खूबसूरत तस्वीरें,…

Share नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आलिया सिद्दीकी से शादी की थी. लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं. ये…